Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 20, 2023 | 8:22 PM
815
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस थाना क्षेत्र के बरवा पुरदिल गांव में छापेमारी कर वन्य जीवो के मांस का कारोवार करने वाले एक कारोबारी के घर से भारी मात्रा नीलगाय का मांस,अवशेष तथा उसे काटने व बेचने का उपकरण बरामद करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है जबकि पुलिस के छपेमारी की भनक लगते ही उक्त कारोबारी घर छोड़ फरार बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को जरिये मुखविर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरवा पुरदिल गांव में एक ब्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर वन्य जीव नीलगाय के मांस का कारोबार किया जा रहा है।तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष अपने सहयोगी हमराही एसआई उमेश कुमार यादव,, बिनायक यादव,का.राकेश यादव,धर्मेंद्र कुमार,मिथिलेश मौर्या व म.का.पुनिता सिंह के साथ उक्त गांव पहुच उक्त मांस कारोबारी के घर छापेमारी कर 4 बोरी वन्य जीव नीलगाय का मांस तथा काटने व बेचने के उपकरण बरामद किए।हालांकि उक्त करोबारी पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहा।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कारोबारी के ऊपर सम्बंधित धाराओं के तहत केश दर्ज कर लिया गया है तथा उसके गिरफ्तारी हेतु टीम भी गठित किया गया है अतिशीघ्र उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।