Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 24, 2021 | 6:41 PM
763
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित एफसीआई गोदाम पर शुक्रवार रात में ट्रक चालक से दूरव्यहार करने के साथ पैसो की मांग दो पुलिसकर्मियों द्वारा की गई थी। जिसका संज्ञान लेते दोनो पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम लक्ष्मीपुर पर शुक्रवार देर रात को अर्जुनहा से एक ट्रक चालक राशन लोड करके आ रहा था कि नौरंगिया और लक्ष्मीपुर के बीच मे रोककर चालक को नशे मे धूूूत तीन पुलिस कस्टेबलो द्वारा गाली दी गई, ट्रक चालक किसी तरह ट्रक ले गोदाम पर जब पहुचा तो उक्त पुलिस कर्मी वहां भी पहुच गए और चालक से एक हजार का मांग किया नही देने पर गाली देते हुए दूरव्यहार किया।चालक ट्रक छोडकर अपनी जान छुड़ाकर वहां से हट गया था, बगल मे काटा पर मौजूद एक कर्मचारी को भी पुलिसकर्मियों द्वारा नही बख्शा गया उसे भी भद्दी भद्दी गालियां दी गई, उसी दौरान किसी ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,उधर शनिवार को आक्रोशित चालको ने हडताल करने के साथ प्रर्दशन कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई, एफसीआई गोदाम के एक कर्मचारी द्वारा घटना के बारे मे एसडीएम खडडा को अवगत कराया गया था जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दे हडताल खत्म कराया था,मामले की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल इसकी जानकारी दिया था,जिसको गंभीरता से लेते के हुए देर रात को पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने कस्टेबल सतीस सिंह व कन्हैया यादव को लाईन हाजिर कर दिया।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि दो आरक्षी लाईन हाजिर हुए है।