कुशीनगर । बीती देर रात्रि खनन विभाग का अवैध खनन करने वालों पर चाबुक चला है,जिसने चार ट्रैक्टर ट्रालियां को सीज करते हुए स्थानीय थानों को सपुर्द किया गया है।जिससे एक बार खनन कर परिवहन करने वालों में खलबली मच गई है। यह कार्यवाही देर शाम लोकप्रिय वेबसाइट “न्यूज अड्डा ” पर चली खबर की असर हैं।
बताते चले कि जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह की टीम द्वारा थाना क्षेत्र हनुमानगंज से एक ट्रैक्टर ट्राली और थाना क्षेत्र जटहा बाजार से तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज करते हुए स्थानीय थानों को सुपुर्द करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही में जुटे हैं। यह कार्यवाही बीती देर रात हुआ है। यहां बताना चाहूंगा कि “न्यूज अड्डा” के तहसील प्रभारी खड्डा ने कल देर शाम हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन होने की खबर प्रमुखता से चलाया था। जिसके परिपेक्ष में खनन विभाग ने संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यवाही को अमली जाम पहनाया है।
बहरहाल खनन विभाग द्वारा बीती रात्रि की गई कार्यवाही से अवैध खनन और परिवहन करने वालों में एक बार फिर खलबली मची हुई है।
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…