Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 19, 2025 | 7:29 AM
871
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती देर रात्रि खनन विभाग का अवैध खनन करने वालों पर चाबुक चला है,जिसने चार ट्रैक्टर ट्रालियां को सीज करते हुए स्थानीय थानों को सपुर्द किया गया है।जिससे एक बार खनन कर परिवहन करने वालों में खलबली मच गई है। यह कार्यवाही देर शाम लोकप्रिय वेबसाइट “न्यूज अड्डा ” पर चली खबर की असर हैं।
बताते चले कि जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह की टीम द्वारा थाना क्षेत्र हनुमानगंज से एक ट्रैक्टर ट्राली और थाना क्षेत्र जटहा बाजार से तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज करते हुए स्थानीय थानों को सुपुर्द करते हुए आगे की विधिक कार्यवाही में जुटे हैं। यह कार्यवाही बीती देर रात हुआ है। यहां बताना चाहूंगा कि “न्यूज अड्डा” के तहसील प्रभारी खड्डा ने कल देर शाम हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन होने की खबर प्रमुखता से चलाया था। जिसके परिपेक्ष में खनन विभाग ने संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यवाही को अमली जाम पहनाया है।
बहरहाल खनन विभाग द्वारा बीती रात्रि की गई कार्यवाही से अवैध खनन और परिवहन करने वालों में एक बार फिर खलबली मची हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस जटहा बाजार हनुमानगंज