News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर में गो-तस्करी गैंग का भंडाफोड़ : दो ट्रकों से 19 गोवंश बरामद, तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर हवालात में

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Sep 29, 2025  |  5:53 PM

2 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर में गो-तस्करी गैंग का भंडाफोड़ : दो ट्रकों से 19 गोवंश बरामद, तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर हवालात में

 

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

कुशीनगर । जिले की कसया पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो डीसीएम ट्रकों से 19 गोवंश बरामद किए, जिन्हें क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर बिहार ले जाया जा रहा था। मौके से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

बताते चलें कि थाना कसया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर गोवंश को ट्रकों के जरिए बिहार भेजने की फिराक में हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और जब दो संदिग्ध डीसीएम ट्रकों को रोका गया, तो उसमें छिपाकर ले जाए जा रहे 19 गोवंशीय पशु बरामद हुए। पशुओं को जिस तरह से रस्सियों से बांधकर ठूंसकर रखा गया था, उसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। इस कार्यवाही में तीन तस्कर भी दबोचे गए जिनकी पहचान सतनाम सिंह, निवासी पटियाला, पंजाब,हरदीप सिंह, निवासी पटियाला, पंजाब, योधन, निवासी पटना, बिहार के रूप में हुआ हैं। ये तीनों लंबे समय से गो-तस्करी के धंधे में सक्रिय बताए जा रहे हैं।

यहां बताना लाजमी होगा कि पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। गिरोह के सदस्य गोवंश को पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से खरीदकर क्रूरतापूर्वक ट्रकों में भरते हैं और फिर बिहार ले जाकर गौकशी कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। अवैध रूप से अर्जित धन को आपस में बांट लिया जाता है।

इस सफलता का श्रेय थानाध्यक्ष अभिनव मिश्रा व उनकी टीम को जाता है। टीम में उ0नि0 आदर्श मिश्रा, उ0नि0 हीरा लाल, हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 आनन्द सिंह, हे0का0 विनोद कुमार, का0 अनीष यादव व का0 उपेन्द्र यादव शामिल रहे।

बोली पुलिस..!!

इस संवाददाता के प्रश्नों को उत्तर देते हुए थानाध्यक्ष कसया अभिनव कुमार मिश्र ने बताया कि कुशीनगर पुलिस लंबे समय से गो-तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल की इस कार्रवाई ने न केवल तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया,उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी और किसी भी हाल में गो-तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking