News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण रोटरी क्लब की ऐतिहासिक पहल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jan 23, 2026  |  6:39 PM

268 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण रोटरी क्लब की ऐतिहासिक पहल
कसया, कुशीनगर । देश की आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भव्य अनावरण आज रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से किया गया। प्रतिमा का अनावरण कुशीनगर विधायक पी.एन. पाठक एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन राकेश जायसवाल के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक पी.एन. पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और साहस का प्रतीक है। युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष किरन राकेश जयसवाल ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
 कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि समाज में राष्ट्रीय चेतना और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से यह प्रतिमा स्थापित की गई है। रोटरी क्लब भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्य करता रहेगा।
   कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक कैप्टन डी एस पाण्डेय, सूबेदार हरेंद्र राय, हवलदार राजेश राव, हवलदार यशवंत राव, हवलदार सत्येंद्र राय, हवलदार विनोद सिंह, हवलदार पारस कुशवाहा, हवलदार ओपी कुशवाहा, हवलदार राम दरस गुप्ता, हवलदार जय श्री कुशवाहा, हवलदार जनार्दन, हवलदार चंद्रिका प्रसाद, हवलदार मस्त राज गुप्ता को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब कुशीनगर के सह संरक्षक वाहिद अली ने प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही नगर पालिका परिषद कुशीनगर की ओर से एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट का भी लोकार्पण किया गया, जिसे आम नागरिकों ने सराहा।
  कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे जिसमें अधिशासी अधिकारी अंकित शुक्ला, नगर पंचायत कुशीनगर के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ डीएस तिवारी, सतीश मणि, संतोष सिंह, विजय शुक्ल, सभासद राजेश मद्धेशिया, गिरिजेश सिंह, मुन्ना शर्मा, मीरा अमेरिकन सिंह, साबिर अली, शिवनाथ सिंह, डॉ अशोक सिंह, बहन मीरा, बहन स्मिता, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के शादाब खान, डॉ संजय सिंह, अमर चंद जायसवाल, अखिल सिंह, रोटरी क्लब देवरिया के अखिलेंद्र शाही, कपिल सोनी, सुमित त्रिपाठी, आनंद शेखर, रागिनी सिंह रज्जू,  टी एन राव,एनसीसी कैडेट, रोटरी क्लब कुशीनगर के सह संरक्षक वाहिद अली, अध्यक्ष अजय  सिंह, सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, सह सचिव अंजली खरवार, सह सचिव सदरे आलम, सह कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र नारायण सिंह, निदेशक महेंद्र तिवारी, निदेशक इम्तियाज़ आलम, निदेशक रंजीत श्रीवास्तव, निदेशक अश्वनी जायसवाल, सार्जेंट एट आर्म्स हेमंत गर्ग, मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील सिंह, रक्तदान संयोजक राजीव तिवारी, पर्यावरण संयोजक अरुण वर्मा, अखिलेश शर्मा, अंकुर तुलस्यान, अमित कुमार श्रीवास्तव, मो. फैयाज खान, हसमुद्दीन अंसारी, विनोद वर्मा, आनंद जायसवाल, सरवरे आलम, सुमित वर्मा, विजय सिंह, सत्येंद्र राय, शशि सिंह, वैभव राव, शिवजी जायसवाल, दीपेश सिंह,  आशीष अग्रवाल, मनीष सिंह, आलोक जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- “त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा...

संबंधित खबरें
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   

रामकोला/कुशीनगर ।  मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…

“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…

मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर
मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर

खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…

सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking