News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: एसपी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न पर्य़टक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 31, 2022 | 7:12 PM
972 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: एसपी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न पर्य़टक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त
  • विभिन्न पर्य़टक स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी ड्यूटी
  • समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए लगातार रखी जा रही सतर्क दृष्टि
  • सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही नजर
  • अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही

कुशीनगर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कसया कल्पना जायसवाल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल गस्त किया गया।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट पर भ्रमण कर वहा पर लगे पुलिस बल का जायजा लिया गया। नव वर्ष के अवसर पर जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस मौजूद रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एन्टी रोमियो टीमे भी सभी जगह सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी को निरन्तर भ्रमणशील रहकर नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कानून का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाये। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी।

Topics: कसया कुशीनगर पर्यटन थाना कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking