Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 15, 2022 | 7:41 PM
1283
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के टेकुअटार में हो रहे दुग्गी क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को फाइनल मैच परेवाटार ने कसया को दो विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रति. सदस्य जिला पंचायत बलराम ने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टेकुआटार नई बाजार स्थित खेल के मैदान में आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीम के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन कर 8 क्वाटर फाइनल में पहुंचे ,तथा 8 में से 4 सेमीफाइनम और 2 टीम क्रमशः कसया और परेवाटार फाइनल में पहुंच सके। मंगलवार को फाइनल में पहुंची कसया व परेवाटार के बीच रोचक मुकाबला हुआ,जिसमे परेवाटार ने कसया को दो विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।इस दौरान टेकुअटार की आयोजक कमेटी के सदस्य अजित रावत,टीपू सिद्दीकी,सोनू सिद्दीकी ने फाइनल में प्रदर्शन करने वाले उन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।प्रतियोगिता के दौरान टीपू सिद्दीकी और हिमांशु मधेशिया ने अंपायरिंग किया। मैन आफ द मैच नन्हे कसया तथा में आफ द सीरीज शिब्बू राव टेकुआटार को मुख्य अतिथि ने विशेष पुरस्कार से नवाजा ।
कार्यक्रम स्थल पर राहुल सिंह,रविन्द्र यादव,राहुल गौतम,गब्बू यादव,बच्चे लाल चौहान,सम्पूर्णानन्द, आदि मौजुद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
Topics: कसया