कुशीनगर : तमकुहीराज और तरयासुजान पुलिस के संयुक्त प्रयास से बीस राशि प्रतिबंधित पशु तस्करों के हाथ से हुए मुक्त
कुशीनगर । राष्ट्रीय राज मार्ग के रस्ते प्रतिबंधित पशुओं की खेप बिहार वाया बंगाल ले जा रहे पशु तस्करों के हाथ से तमकुहीराज और तरयासुजान पुलिस के संयुक्त प्रयास से बीस राशि प्रतिबंधित पशु मुक्त हुए हैं,पशु तस्कर पशुओं को ट्रक में भूसे के तरह हाथ पैर बाध कर ले जा रहे थे।
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राज प्रकाश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार साहनी,उप निरीक्षक अरसलान अहमद,उप निरीक्षक अजीत कुमार,हेड कांस्टेबल इम्तियाज अहमद,आरक्षी राकेश कुमार सिंह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अदद ट्रक वाहन(यूपी 72 टी 5664) से बिहार वाया बंगाल ले जायी जा रही बीस राशि गोवंशीय पशु की बरामदगी की गयी है।
बोली पुलिस :
इस संवाददाता को प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गये, वाहन नंबर के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना तमकुहीराज में मु0अ0सं0 75 /2025 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…