Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 29, 2022 | 4:17 PM
3198
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की अहिरौली बाजार पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से जालसाजी कर हड़पी गई जेसीबी मशीन को बरामद करने में कामयाब पाई है।
वर्ष 2017 में मुकदमा वादी नथुनी प्रसाद पुत्र राजकुमार सा0 मुड़ेरा थाना हथुआ जनपद गोपालगंज बिहार ने अपनी जे0सी0वी0 नं0 JH 05 AF 9733 पाँच लाख रुपये सलाना किराये पर चलाने हेतु इन्द्रसेन सिंह को दिया था। इन्द्रसेन सिंह ने एक वर्ष तक किराया दिया फिर किराया देना बन्द कर दिया। वर्ष 2018 में उसी जे0सी0बी0 को बिना नथुनी प्रसाद की सहमति के अभियुक्त राकेश कुमार यादव को बेच दिया राकेश यादव ने भी तीन साल जे0सी0वी0 चलाने के बाद उसी जे0सी0वी0 को बिना नथुनी प्रसाद (जे0सी0वी0 मालिक) के सहमति के सुरेन्द्र चौहान ग्राम राजापुर थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार को फर्जी कागजात तैयार कर बेच दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की गयी तथा जे0सी0वी0 मशीन की बरामदगी की गयी ।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना अहिरौली बाजार तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण इन्द्रसेन सिंह पुत्र देवीचन्द सिंह ग्राम बेन्दुआर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ,.राकेश कुमार यादव पुत्र वीरबाहू ग्राम जगन्नाथपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर को ग्राम बेन्दुआर स्थित माँ लक्ष्मी मैरेज हाल जे0सी0वी0 ट्रेनिंग सेण्टर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद जालसाजी कर हड़पी गयी जे0सी0बी0 मशीन किमत करीब 2100000/- ( इक्कीस लाख) रुपये बरामद किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, व0उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर मय टीम, उ0नि0 राहुल कुमार सिंह, हे0का0 सोनदेव, का0 राहुल पाण्डेय थाना अहिरौली बाजार, का0 मंजेश यादव ,का0 विपिन द्विवेदी ,का0 नितेश कुमार तिवारी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस