News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश; चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ आठ वाहन चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: May 13, 2022 | 7:26 PM
795 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश; चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ आठ वाहन चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से मिली कामयाबी

कुशीनगर। जनपद में अपराधियों की नकेल लगतार कसे जा रहे है। इस क्रम में कोतवाली हाटा पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल के साथ आठ शातिर वाहन चोरों को दबोचने में सफल हुई है।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि को थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम द्वारा देवरिया मोड़ कस्बा हाटा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरों के गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने उस समय दबोचा जब वह चोरी के वाहन को बिक्री करने के लिये ग्राहक के तलाश में लगे थे।पकड़े गये एक लोगो के निशानदेही पर शातिर वाहन चोर .पवन यादव उर्फ अमन यादव पुत्र सतीष यादव, आकाश मद्धेशिया पुत्र प्रदीप मद्धेशिया, .अकुंश राय पुत्र रामअशीष राय, .कुलदीप पुत्र साधूशरण, .अविनाश गौड़ उर्फ केश्वर गौड़ पुत्र रामबली, मनीष सिंह पुत्र सन्तोष सिंह, विकास रस्तोगी पुत्र स्व0 अर्जुन रस्तोगी, अजय विश्वकर्मा पुत्र दारा विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ अदद मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गये अभियुक्तगण अर्न्तजनपदीय स्तर पर मोटरसाइकिल वाहन चोरी के अपराध कारित करते है। उपरोक्त गिरफ्तारी में प्रभारी सर्विलांस व उनकी टीम द्वारा काफी सहयोग किया गया। पकड़े गये अभियुक्त सभी समीप के जनपद देवरिया के निवासी है। जो अपराध घूम -घूम किया करते है।

बरामद वाहनों का विवरणः

1.मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स UP-52-V-3769 चेचिंस नं0 MBLHA11ENB9J23473
2.मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स UP-52-AV-8691 चेचिस नं0 MBLHA7150J9E13877
3.मो0सा0 एचएफ डीलक्स UP-57-X-8133 चेचिस नं0 MBLHA11ATF9F40206
4.मो0 सा0 अपाची विना नम्बर की चेसिस नं0 MD634AE89L2H10024
5.विना नम्बर की एच0एफ0 डिलक्स संख्या MBLHA11ATG9C09901 व इन्जन नम्बर HA11EJG9C38904
6.हीरो स्पेलेन्डर चेचिस नम्बर MBLHA10A3E9A02253 व इन्जन नम्बर HA10ELE9A03999
7.मो0सा0 अपाची UP-52-2810 चेचिस नं0 MD634BE49H2P36596 इन्जन नं0 BE4EH2034759
8.हीरो स्ट्रीम मो0सा0 UP52BM2449 चेचिस नं0 MBLKCU031MHF00230
9.07 अदद एण्ड्राईड मोबाईल फोन

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना हाटा,.उ0नि0 भिक्खू राय,उ0नि0 चन्दन प्रजापति,उ0नि0 गौरव वर्मा ,उ0नि0 रामजनम यादव ,उ0नि0 प्रशि0 अनुराग यादव,हे0का0 हिमांशु सिंह ,का0 सुनील यादव ,का0 विपिन पाण्डेय,का0 फैजे आलम,का0 गुलशन कुमार थाना हाटा जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking