News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: निर्माण के 1 महीने के भीतर ही टूटने लगी थी सड़क! ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद दोबारा सड़क बनाने का काम हुआ शुरू

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Feb 7, 2024 | 5:55 PM
686 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: निर्माण के 1 महीने के भीतर ही टूटने लगी थी सड़क! ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद दोबारा सड़क बनाने का काम हुआ शुरू
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। दुदही विकास खंड के मठिया भोकरिया बाजार से तिवारीपट्टी जाने वाली सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही टूटने लगी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल सड़क को ठीक कराए जाने की मांग की थी और इस खबर को न्यूज अड्डा ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विभागीय अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो बुधवार को उक्त सड़क की नए सिरे से पेंटिंग शुरु हो गई।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

बताते चलें कि पडरौना-सेवरही मार्ग पर तिवारीपट्टी बाजार को मठिया भोकरिया सहित दुमही, चितहीं, मंझरिया, गनेशापट्टी आदि गांवों को जोड़ने वाली लगभग साढ़े छह किमी लंबी एक माह पूर्व 3.46 करोड़ की लागत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पूर्ण की गई थी। यह सड़क लगभग आठ माह की देरी से बनी। गत 28 मार्च को मठिया भोकरिया बाजार में प्रदर्शन कर रहे पूर्व प्रधान इंद्रजीत राय, पूर्व प्रधान सचेन्द्र कुमार राय गुड्डू बाबू, जयप्रकाश पांडेय, प्रवीण राय आरएसएस खंड प्रचार प्रमुख दुदही, वीरेन्द्र सिंह, दिलीप राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपा भगवान पटेल, महन्थ प्रसाद गुप्ता, नथुनी शर्मा,धर्मेंद्र खरवार, गोरख भारती, विनोद कुशवाहा, ब्रजेश गुप्ता आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सड़क की  पेंटिंग में खराब गुणवत्ता के चलते सड़क की उपरी परत उखड़ रही है और सड़क के शीघ्र टूट जाने की भी आशंका है।

प्रदर्शनकारियों ने विभागीय लापरवाही के प्रति आक्रोश जताते हुए शीघ्र नियमानुसार सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग करते हुए अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी थी। परिणाम स्वरुप विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को सड़क की दोबारा पेंटिंग शुरू हो गई।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग तुर्कपट्टी दुदही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking