News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 8, 2021 | 6:57 PM
531 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

पकड़िया बाजार/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। ब्लाक ने.नौ. के ग्राम सौराहाँ बुजुर्ग (नन्दन छपरा) चौराहे पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अ.सभा जनाब सादिक अली एडवोकेट व विशिष्ठ अतिथि वि.सभा अध्यक्ष अ.स. जनाब नासिर लारी एवं वरिष्ठ सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा द्वारा ब्लाक अध्यक्ष अ.स. ने.नौ. फखरुद्दीन अहमद ऊर्फ मिस्टर व ब्लाक अध्यक्ष अ.स. खड्डा शेर खान को माल्यार्पण कर मनोनयन पत्र दिया गया। इसके अलावा विधान सभा खड्डा व दोनों ब्लाक के कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य गण को माल्यार्पण कर मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व बीडीसी ग्यासुद्दीन अंसारी द्वारा अतिथिगण को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि,वरिष्ठ नेतागण आदि ने संबोधित किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता जियाउल हक, मेहदी हसन, छेदी अंसारी,शब्बीर अहमद,इजहार,शहजाद,शकिल,सोहराब,अब्दुर्रहिम,कमरुज्जमा,इमामुद्दीन,आलमीन,राम प्रताप,रुस्तम आदि के साथ गांव के सम्मानित लोगों मे इसराफिल,समीम,फेकू हंसराज,मुस्ताक,छोटेलाल,सन्नी,बेचू,गुड्डू,दशरथ,झम्मन,आसिफ,फैय्याज,आदालत,रब्बूल,इसरार,अशरफी आदि उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

अजित यादव/न्यूज अड्डा

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking