मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम अथरहा निवासी संदीप यादव पुत्र नन्दलाल यादव ने नेट की परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
जानकारी के अनुसार संदीप के पिता नन्दलाल यादव शुरू से ही ट्रक ड्राइविंग का कार्य करते हैं! बाहर ही रहकर रोजी रोटी कमाते हुए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिये। नन्दलाल यादव के तीन बेटों में संदीप दूसरे नम्बर का है । उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से शुरू हुआ । दसवीं की पढ़ाई आदर्श पब्लिक स्कूल सतभरियां कुशीनगर से किया और बारहवीं की पढ़ा़ई जुबली इंटर कालेज गोरखपुर से किया। वर्ष 2023 में पहली बार नीट की परीक्षा में बैठकर 499 अंक प्राप्त किया। एमबीबीएस के लिए सरकारी कालेज नहीं मिलने पर पुनः लखनऊ से नीट की तैयारी करने में लगा रहा। इस बार दुसरी बार नेट की परीक्षा में बैठा जिसमे 656 अंक प्राप्त कर 21334 रैंक हासिल कर सरकारी विद्यालय सोनेलाल पटेल ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज प्रताप गढ़ मिला है।
उक्त मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद संदीप यादव जब अपने गाँव अथरहा पहुँचा तो ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। संदीप ने इसका श्रेय माता पिता सहित पूरे परिवार एवं शिक्षक गुरु मुड़िला हरपुर निवासी पवन यादव को बताया । इसके नेट परीक्षा पास कर एमबीबीएस
करने पर श्रीराम कुशवाहा , विभूति कुशवाहा, राजेश पाण्डेय, अजय सिंह आदि ने बढ़ाई दिया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…