Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 10, 2023 | 5:38 PM
902
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मंशाछपरा निवासी एक अधेड़ की होली पर घर लौटते समय सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियों पर शव मिला। मृतक व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल से जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मंशाछपरा निवासी महंथ कुशवाहा पुत्र बिकाऊ कुशवाहा उम्र 45 वर्ष 8 माह पूर्व घर से कारपेंटर का कार्य करने हैदराबाद गये थे। होली के त्योहार पर बीते बुधवार की शाम 4 बजे परिजनों से घर आने के लिए ट्रेन पकड़ने की बात की उसके बाद सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर ही सीढ़ियों पर उनकी लाश मिली। मृतक के चेहरे व आंख पर गहरे घाव के निशान हैं। जीआरपी ने उनके पास मौजूद आधार कार्ड से पहचान करते हुए घटना की सूचना परिजनों को दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने दक्षिण भारत में यूपी व बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजन मृतक के शव को लाने के लिए गुरुवार को सिकंदराबाद के लिए निकल गए है। मृतक व्यक्ति ही परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था जिसके पीछे पत्नी पूनम व तीन अविवाहित पुत्रियों मनीषा, संजना, निशा व पुत्र अनूप के परवरिश का भार था। परिजनों ने बताया कि उनका निजी किसी से भी दुश्मनी नहीं है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा नेबुआ नोरंगिया