Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 10, 2023 | 7:37 PM
1073
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । दो पहिया वाहन चोरों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए सेवरही पुलिस ने मात्र चौबीस घंटे के अंदर चोरी गई मोटर साईकिल को बरामद करते हुए दो चोरों को दबोचने में सफल हुई है।
बताते चले की बीते रविवार को सुभाष उपाध्याय ने सेवरही थाने में आकर एक तहरीर दिए की मेरी मोटरसाईकिल HONDA DREAM NEO गाडी न0 UP 57 AH 3409 चोरी हो गई है। प्रभारी निरीक्षक सेवरही हर्षवर्धन सिंह ने बिना देर किए मु0अ0सं0 272/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पजीकृत कराया ।
उक्त घटना का सफल अनावरण करने हेतु इंस्पेक्टर हर्षवर्धन ने चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही दीपक कुमार सिंह के अगुवाई में हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह,आरक्षी अमरनाथ प्रजापति,आरक्षी सुबेदार यादव की एक टीम गठित करते हुए खुद अपने उक्त घटना की खुलासे के लिए मैनरिटिंग करने लगे परिणाम स्वरूप चौबीस घण्टे के अंदर पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये दो अभियुक्तो राजा जायसवाल पुत्र स्व0 रामनाथ जायसवाल साकिन वार्ड नबर 8 इंदिरा नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र राजनरायन गुप्ता सा0 बनरहा पश्चिम पट्टी वार्ड नबर पाच थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को बनरहा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त चोरी गयी मोटर साइकिल बरामद करने में सफल हो गए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही