News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: “ठठेरा गिरोह” के सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार! बीस लाख से भी अधिक का सामान बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 12, 2024 | 7:34 PM
1249 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: “ठठेरा गिरोह” के सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार! बीस लाख से भी अधिक का सामान बरामद
News Addaa WhatsApp Group Link
  • घटना के खुलासे पर पीड़ितों ने किया एसपी धवल जायसवाल को सम्मानित

कुशीनगर। दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखाधड़ी से सोने के जेवरात चोरी करने वाले ठठेरा गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल के अगुवाई में हाटा पुलिस और साइबर थाने की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है। पुलिस को उनके पास से नगद रूपया दो लाख चालीस हजार, मोबाईल फोन व चोरी के जेवरात व दो मोटर साईकिल सहित कुल लगभग बीस लाख पैसठ हजार रुपये के समान की बरामदगी पुलिस टीम ने किया है.

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

आपको बता दे, पुलिस टीम के इस कार्यवाही के बारे में जब पीड़ितों को पता चला तो पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को धन्याबाद ज्ञापित करते हुए उनको सम्मानित किया ,वही कामयाबी दिलाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।

आपको बता दे, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए “ठठेरा गैंग” का पर्दाफाश किया। उन्होंने ने बताया की विहार प्रान्त व उ0प्र0 राज्य के पूर्ववर्ती सीमावर्ती जिलो में उक्त गैंग “ठठेरा गैंग” के नाम से अपराधी कृत्य का अंजाम देता है, जिसका केन्द्र विन्दु जिला बेगूसराय बिहार है इसका सरगना विकास कुमार शाह जो स्वंय बेगूसराय का रहने वाला है जो इस गैंग को संचालित करता है ।यह लोग बिहार व उ0प्र0 के भिन्न- भिन्न जिलो के भिन्न-भिन्न कस्बो व कालोनियो में रेकी कर भोली-भाली वृद्ध महिलाओ को लक्ष्य बनाकर इस गैंग के दो सदस्य किसी अज्ञात कम्पनी का जेवरातो की सफाई की आड लेकर दिनदहाडे घरो के अन्दर घुसते है तथा अपने पास मौजूद शोरा तेजाब केमिकल के घोल व नमक तेजाब केमिकल के घोल का इस्तेमाल करते हुए सोने के जेवरातो को तरल पदार्थ,लिक्विड फार्म में परिवर्तित कर देते है तथा धोखा-धडी से उस लिक्विड को प्रिजर्व कर चोरी कर लेते है तथा पुनः ठोस तांबा उस घोल में सम्मिलित कर गर्म करते है तथा सोने व तांबा को फिर से मिक्स कर ठोस रूप में संरक्षित कर दूर दराज झारखंड व सिवान क्षेत्र में अलग-अलग जगहो पर तांबा व सोने को पृथक कर सोने को सस्ते दामो पर बेच देते है। इस कार्य से लाखो रूपयो का अवैध धन अर्जित करते है तथा इस अवैध धन को आपस में बराबर बंटवारा कर लेते है तथा यह गैंग इतना शातिर है कि अपने-आपको सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए कूटरचित दोपहिया वाहनो में आरसी का इस्तेमाल करते है तथा इनको सत्यापित करने के लिए कूटरचित मोहरो का भी प्रयोग करते है ।साथ ही गाडियो की अदला-बदली भी कर लेते है मौका मिलने पर लक्ष्य किये गये मकाने के वृद्ध महिलाओ को झांसे में लेकर धोखा-धडी से उनके जेवर लेकर फरार हो जाते है इन लोगो के पास से बरामद सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तमाम घटनाओ से सम्बन्धित है ।

उन्होंने आगे कहा की, बीते दिन सुकरौली बाजार में दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखाधड़ी से सोने के जेवरात चोरी किये गये घटनाओं के सम्बन्ध में नगद रूपये दो लाख चालीस हजार बरामद तथा गैंग द्वारा उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चुरायी गयी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व अपराध में प्रयुक्त दो टीवीएस अपाची 160 सीसी गाडियो सहित कुल बरामदगी कीमत लगभग बीस लाख पेसठ हजार रुपए सहित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र उपेन्द्र शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय बिहार, विक्की कुमार पुत्र सूरज साह निवासी मुस्कीपुर कोठी थाना गोगडी जिला खगरिया बिहार और संतोष कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के अगुवाई में पुलिस को मिली इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना को0 हाटा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साईबर थाना, उप निरीक्षक संदीप सिंह चौकी प्रभारी सुकरौली, उप निरीक्षक देशराज सरोज थाना कोतवाली हाटा, उप निरीक्षक प्रकाश राय साईबर थाना, उप निरीक्षक शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 विजय चौधरी साईबर थाना, हे0का0 पंकज सिंह थाना कोतवाली हाटा और हे0कां0 अभिषेक यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर समलित रहे.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार सुकरौली हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking