News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के आज प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: May 20, 2024 | 4:10 PM
382 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के आज प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link
  • जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के मतदान हेतु बने फैसिटिलेशन सेंटर का भी किया निरीक्षण
  • चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल प्रदान करना हमारा लक्ष्य:-डीएम
  • सभी मतदान कार्मिक सौपें गए दायित्वो का निर्वहन पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से करें:- डीएम

कुशीनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष विश्वसनीय ढंग से, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में आज मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः 10 बजे से उदित नारायण इण्टर कालेज / उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण दो पालियों में चला।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों से वार्ता भी की । प्रशिक्षण दौरान मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से 102 मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, पिंक पेपर सील एवं रबर स्टैम्प ,मतदाता रजिस्टर (17क), एड्रेस टैग, लाख (लाह), मुहर पैड, एरोक्रास मार्क, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्नरेबुल मतदेय स्थल / मजरा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, समस्त फार्म एवं लिफाफे, डमी बैलेट यूनिट के बारे में प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान पी0पी0टी0 के अतिरिक्त ई0वी0एम0 के प्रयोग संबंधी समस्त जानकारी दी गई तथा मतदान कार्मिकों से निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों, विभिन्न तरह के लिफाफे, सील , पीठासीन डायरी तथा मॉकपोल के बाद अपनाए जाने वाली प्रक्रिया क्लोज रिजल्ट क्लियर (सीआरसी) के बारे में भी सरलता पूर्वक जानकारी देने उपरांत प्रशिक्षणार्थियों मतदान कार्मिकों से विभिन्न तरह के प्रश्न भी पूछे गए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया की पीठासीन अधिकारी संपूर्ण मतदेय स्थल के प्रभारी रहेंगे , मतदान अधिकारी प्रथम मतदाता की पहचान एवं मतदाता सूची के चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा,मतदान अधिकारी द्वितीय अमिट स्याही लगाएंगे एवं मतदाता रजिस्टर भरेंगे आदि, इसी तरह मतदान अधिकारी तृतीय के दायित्वों से भी प्रशिक्षित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है तेज धूप से बचने के लिए सर पर कपड़ा अवश्य रखें तथा लगातार पानी/ नींबू, ओआरएस पीते रहे जिससे कि शरीर में पानी की कमी ना रहे। हम सभी को पूर्ण मतदान बिल्कुल निष्पक्ष होकर संपन्न करना है। उन्होंने कहा की पार्टी रवानगी के दिन सुबह आकर अपने निर्वाचन संबंधी वीवीपीएटी, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट मशीन प्राप्त कर ले जिससे कि दोपहर की गर्मी से बचा जा सके तथा सभी मतदान केन्द्रों पर जाने के लिए वाहनों (बस) की उचित व्यवस्था की गई है, जिससे कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने हेतु आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रशिक्षण के दौरान अगर किसी को कोई डाउट/कन्फ्यूजन हो तो अपने मास्टर ट्रेनर से उसे तुरंत पूछे। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे भी अवगत कराए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हे मतदान प्रतिशत भरने हेतु एम.पी.एस. एप के बारे में जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों को सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने सहित आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लेने की अपेक्षा की। कहा कि पूरा जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय ढंग से तथा पारदर्शी, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा केवल एक ही उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल प्रदान करना जिससे कि वह घर से निकलकर मतदान अवश्य करें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के मतदान हेतु बने फैसिटिलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मतदान कामिकों को निर्वाचन दौरान कार्मिकों की भूमिका उनके महत्व पर के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण 26 मई तक चलेगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन दोनो पालियों में मिलाकर 1664 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना में रखा गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी , परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking