Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 17, 2022 | 11:11 AM
2031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar Hadsa) के नेबुआ नौरंगिया इलाके में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। शादी से जुड़ी एक रस्म के दौरान हुए इस हादसे से हाहाकार मच गया है। हादसे की सूचना के बाद से ही प्रशासन और पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। उधर इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने इस हादसे में मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा करने के साथ घायलों के निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की है। इसके साथ ही कुंआ में एसडीआरएफ की टीमें अभी भी शवों की तलाश में हैं।
बता दें कि कुशीनगर के नौरंगिया टोला गांव में बुधवार रात स्लैप से ढका पुराना कुआं पर हो रहे पूजा-पाठ के दौरान वहां पर बच्चे और महिलाएं बैठे हुए थे। अचानक से कुएं का स्लैब भर-भरा कर टूट गया और 22 महिलाएं, युवतियां और बच्चियां कुएं में जा गिरीं. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 9 को बचा लिया, लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई.
ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से सीढ़ी जोड़कर कुछ लोगों को बचाया. इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मारने वालों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं. कुएं में गिरीं 9 अन्य महिलाओं को बचा लिया गया. सूचना पाकर मौके पर एडीजी गोरखपुर, कमिश्नर गोरखपुर, डीएम और एसपी भी पहुंचे. आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. कुशनीगर के कलेक्टर ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपया सहायता राशि देने की घोषणा की है.
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना के सम्बंध में बाईट देते जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम साथ में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल #uppolice #kushinagar pic.twitter.com/Ds8tT9j6DT
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) February 16, 2022
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया