कसया/कुशीनगर । जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो चाचा भतीजा में जमक़र मारपीट हो गया, जिसमे दोनों बुरी तरह घायल हो गये l
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के ग्राम अंध्या हतवा निवासी असलम पुत्र इदरीश व मनउवर चाचा भतीजा के बीच जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को जमकर लाठी डंडा व फरसा से मारपीट हो गया, जिसमे दोनों चाचा भतीजा को गंभीर चोटे आयी हैं l दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाया l
इस मामले एक पक्ष के घायल असलम ने बताया कि मैं दिल्ली रहता हूँ, मेरे नाती का तबियत खराब है, जो गोरखपुर एक अस्पताल में भर्ती है उसी को देखने रविवार को दिल्ली से गोरखपुर आया, और आज घर पर कुछ पैसा व खाना लेने के लिए आया था, और अब गोरखपुर जा रहा था, तभी मेरे चाचा व उनका पुत्र फैजान जमीनी विवाद को लेकर भीड़ गये और दोनों मिलकर उलझ गये तथा मारने पीटने लगे, तो वहीं घायल मनौवर पक्ष के लोगो ने बताया कि असलम ने अपने चाचा पर फरसा से हमला बोल क़र बुरी तरह घायल क़र दिया l समाचार लिखें जाने तक दोनों पक्ष से थाने में तहरीर नहीं दिया गया था l घायल मनउवर का इलाज सीएचसी कसया में चल रहा था l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…