News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: यूँ ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना- डॉ. कालिंदी त्रिपाठी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jun 25, 2023 | 7:41 PM
397 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: यूँ ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना- डॉ. कालिंदी त्रिपाठी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कविता, गजल, शायरी सुना कवियों ने खूब लूटी वाहबाही
  • निराला शब्द संवाद मंच के बैनर तले कवि गोष्ठी का आयोजन

कसया/कुशीनगर । निराला शब्द संवाद मंच कुशीनगर के बैनर तले सपहाँ रोड स्थित अमित मेमोरियल इंटर मीडिएट कॉलेज में रविवार को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी में साहित्यकारों व कवियों ने अपनी रचनाओं, कविताओं को सुनाकर खूब बाहबाही लूटी l कवि गोष्ठी शुभारम्भ से पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित क़र की गया l तत्पश्चात कवि सत्यप्रकाश शुक्ल ने सरस्वती वंदना “माँ शारदे माँ शारदे अज्ञान तम क़र छार दे”को पढ़ क़र गोष्ठी का शुभारम्भ किया l तत्पश्चात अवध किशोर अवधु ने सुनाया “मनहूसियत को छोड़, रौनक चेहरे पर लाइए “जिसको सुन श्रोताओं ने कविता को खूब सराहा l

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

हरेंद्र पाण्डेय आदर्श ने भोजपुरी गीत “बड़ी मुश्किल से नर तन मिलल बा”, वंदना मद्धेशिया ने उठते सवाल तुलसी की गरिमा “, रामशंकर शर्मा द्वारा पेट ना ही भरता त मांगि ल डिठारे, सुनाकर महफिल में गर्मी ला दिया, इसके बाद कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं को पढ़कर महफिल में उत्साह भर दिया l इसी क्रम में सुरेंद्र प्रसद गोपाल ने आँखे सुखी झरने सूखे… को पढ़ कर कवियों में उत्साह भर दिया l उमेश चौबे ने “बात पता करें के चहनी”..,मोहन पाण्डेय ने “अरे रामा जिया तड़पावे सवनवॉ,.., कवि आर. के. भट्ट बांवरा ने “तेरे बिन कैसे जीता हूँ “.. गजल पेश क़र श्रोताओं का मनमुग्ध कर दिया l मदन मोहन पाण्डेय “आ चले उस ओर.., इसी क्रम में दीपराज ने अब ओइसनका बात नईखे…, डॉ. संजय मिश्र “घने तम में जलती मशाल हो तुम”.., बलराम राय ने ये सियासत में कैसा चलन..,इंद्रजीत इंद्र “कर कर के इनकी सेवा अपनी विगड़ी बना ले”..,सुजीत पाण्डेय “जिन्दा हो जिन्दा दिल किरदार से”.., उगम चौधरी “प्रदेशवा कमइनी त कर कइली”.., गोमल यादव “घाव पत्थर को दिखाया नहीं जाता”.., अर्शी बस्तवी “उर्दू हिंदी जबान वाले हैं”..आदि ने अपनी गजल, कविता, छंद सुनाकर महफिल को जमाये रखा l मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य किसान पीजी कॉलेज सेवरहीं उमाकांत राय ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कविता पढ़ने -सुनने से हमें ताजगी और ऊर्जा मिलती हैं l

कविता निरंतर की साधना है, जो हृदय की संवेदनाओं से निकलती है l कविता जीवन में संस्कार देती है और दुख व कष्ट को दूर करती है l कविताओं को जिन्दा रखने के लिए संवेदनाओं को जिन्दा रखना पड़ता है l विशिष्ट अतिथि बुद्ध पीजी कॉलेज डॉ. गौरव तिवारी ने कहा कि गोष्ठीयो के माध्यम से किसी भी प्रकार की कविता पढ़ना -लिखना समाज की स्वतंत्रता को दर्शाता है l कार्यक्रम की अध्यक्षता निराला शब्द संवाद मंच के अध्यक्ष कवि ओमप्रकाश द्विवेदी “ओम”ने तथा संचालन डॉ. संजय मिश्र ने किया l सभी आगंतुक कवियों व अतिथियों का स्वागत व सम्मान अमित मेमोरीयल इंटर मिडिएट कॉलेज की प्रबंधक डॉ. कालिंदी त्रिपाठी ने अंगवस्त्र देकर किया l

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार तिवारी, सुमित कुमार त्रिपाठी, उमेश कुमार शर्मा, सुनील ओझा, अशोक कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट ओमप्रकाश पाण्डेय, ग्राफए तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय, मो0असलम सहित कवि, शिक्षक व श्रोता मौजूद रहे l

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking