Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: May 17, 2024 | 2:08 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा झांगा निवासी एक युवक की मौत गुरुवार की देर रात हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बकरवाद पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी।
उक्त गांव निवासी सत्यम् सिंह पुत्र रामनिवास सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष देर रात गांव के ही अभिक उर्फ़ रिशु पुत्र दामोदर सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष के साथ झांगा से हाटा जा रहे थे अभी वह बकराबाद पेट्रोल पम्प के पास पहुँचे थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए और दोनों बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुचीं मुकामी पुलिस व परिजन निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गये ,जहाँ चिकित्सक ने सत्यम् को मृत घोषित कर दिया, वही दूसरे घायल का इलाज गोरखपुर निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।
Topics: कुशीनगर पर्यटन थाना मथौली बाजार हाटा