Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 18, 2024 | 7:08 PM
181
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मशहूर शायर ज़ुबैर गोरखपुरी मुम्बई के आगमन पर रविवार को एस.एन.मैरेज लॉन कसया के विशाल हॉल में अंजुमन इस्लाह ए अदब के तत्वधान में एक खूबसूरत कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनाब हाफिज नासिरुद्दीन गोरखपुरी व संचालन उभरते युवा शायर वकार वाहिद ने किया। जिन्होंने निजामत के कर्तव्यों को बहुत ही खूबसूरती से निभाया। अंजुमन इस्लाह ए अदब कुशीनगर द्वारा आयोजित इस गंगा जमुनी मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में विशेष अतिथि प्रसिद्ध शायर अर्सी बस्तवी रहे,कार्यक्रम की सरपरस्ती एस.एन. पुर्वांचल मैरिज हॉल के निदेशक मौलाना हकीम मुहम्मद यूनुस खान ने की इस कार्यक्रम में दो चरण में कवि शामिल थे,पहले चरण में अध्यक्ष मुशायरा ने जुबैर गोरखपुरी के ज्ञान और व्यक्तित्व पर अपनी छाप व्यक्त करते हुए विभिन्न उर्दू सेवाओं का भी उल्लेख किया तथा वर्णनात्मक पत्र प्रस्तुत किया संस्था के अध्यक्ष मोहतरम क़ुदसी बस्तवी ने उर्दू साहित्य और साहब ए ऐजाज की उर्दू सेवाओं पर प्रकाश डाला।
संस्था के महासचिव डॉ.अर्शी बस्तवी ने जुबैर गोरखपुरी की कलात्मक शायरी और क्षमता का परिचय दिया और मुंबई में रहते हुए उनकी सरकारी नौकरी और साहित्यिक सेवाओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद शायरों का धन्यवाद ज्ञापन पढ़कर सुनाया तथा दूर-दूर से आए हुए अतिथियों को अंग बस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, तथा कवियों एवं कवियत्रियों तथा शायरों ने अपने कविता व शायरी से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया, जिसमें कवियों के अलावा कवित्रियों ने भी एकता व भाईचारे के लिए अपनी रचनाएं प्रस्तुत की,विशेष कर डॉ.अक्स वारसी,डॉ. जैद कैमूरी,हा०नासिरूद्दीन,अब्दुल हमीद आरजू,डॉ.इम्तियाज़ समर शैलेन्द्र पाण्डेय असीम,राहुल उपाध्याय,आकाश महेशपूरी,नूरुद्दीन नूर,जावेद सरवर, असलम निजामी, लियाकत अली जौहर,अर्शद सफीर,बेचू बीए,रूबी गुप्ता,श्वेता सिंह विशेन,आदि ने कविता पाठ किया ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव अर्शी बस्तवी ने सभी बाअसर लोगों की उपस्थिति में शामिल मेहमानों शायरों और कवियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काफी तादात में कवि व श्रोता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज