Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 24, 2022 | 11:16 PM
2319
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के विशुनपुरा थाने में प्रभारी और पुलिसकर्मों के साथ जन्मदिन पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एक्शन मोड़ में आ गए है, पुलिस अधीक्षक ने वायरल फोटो पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी रहे विरेन्द्र कुमार यादव व हे.का. धनन्जय राय, का. विनोद चौहान, का. लकी, का. नरेन्द्र कुमार तथा का. दीपक कुमार सभी को लाइन हाजिर कर दिया है।
आपको बता दे विशुनपुरा थाने के अंदर हुई बर्थडे पार्टी में फोटो सेशन के दौरान थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के साथ बर्थड़े ब्वाय के साथ साथ एक और युवक का फ़ोटो चर्चा का विषय बन गया फोटो में दिख रहे एक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसके ऊपर 5 मुकदमे दर्ज है और अभी कुछ दिन पहले गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे लोगो के साथ थाने के अंदर फोटो सेशन करवाकर थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी आम लोगो को क्या संदेश देना चाहते है ऐसे प्रश्न चिन्ह लोगो ने सोशल मीडिया पर पूछना शुरू कर दिया और साथ ही कार्यवाही की मांग भी कर रहे थे जिसके बाद अब पुलिस पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रभारी रहे विरेन्द्र कुमार यादव व हे.का. धनन्जय राय, का. विनोद चौहान, का. लकी, का. नरेन्द्र कुमार तथा का. दीपक कुमार सभी को लाइन हाजिर कर दिया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस विशुनपुरा