Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Apr 13, 2024 | 7:16 PM
324
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । नगर पंचायत मथौली बाजार क्षेत्र में स्थित प्राचीन चेंड़ा देवी मंदिर के प्रांगण में नवरात्र में लगने वाले मेले की निलामी इस बार नहीं होगी।
उक्त जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि दुकानदार को इस बार मेले का निलामी नहीं होने से कोई शुल्क नहीं देना होगा। दुकानदार स्वेच्छा से कमेटी में अपना सहयोग दें सकते हैं।
Topics: मथौली बाजार