Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 24, 2025 | 6:57 PM
221
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। सोमवार को नगर में स्थित रमा टेक्निकल कालेज के तत्वावधान में कालेज के होनहार मेधावी छात्र -छात्राओं को 12 कम्प्यूटर व 6 ए सी टूल्स किट पुरस्कार वितरण किया गया। छात्रों ने पुरस्कार पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक खेतान उर्फ सोनू खेतान ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और आगे बढ़ने का हौसला,सपने उनकी आखों में होती है। यही कारण है कि मेधावी बच्चे किसी भी क्षेत्र में अग्रणी होते हैं बच्चे जब पुरस्कृत होते है तो उनका चेहरा फूलों की तरह खिल उठता है। साथ ही छात्रों के माता पिता का भी चेहरा खिल जाता है।
इसी क्रम में पी जी सीनियर स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे काफी उत्साहित रहते है जब उन्हें उनके कार्यों का इनाम पुरस्कार के रूप में मिलता है फिर वे आगे बढ़ने में कोई कोर कसर नही रखते।
रमा टेक्निकल कालेज के चैयरमैन मंतेश कुशवाहा ने कहा कि यह संस्था सभी संस्थानों द्वारा प्रत्येक वर्ष कम्प्यूटर व अन्य उपकरण छात्रों को पुरस्कार वितरण करता है। संस्था को धन के अलावा बच्चों को टेक्निकल की दुनिया में आगे ले जाने का लक्ष्य है।
कालेज के प्रबन्धक राज गोपाल मिश्रा ने आये हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कालेज के सैकड़ों बच्चे टेक्निकल क्षेत्र में बहुत ऊंचे पद पर कार्य कर रहे हैं।
मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, जितेन्द्र तिवारी,अरुण कुमार श्रीवास्तव, मो.हसीब अहमद,राधेश्याम पासवान,रामगोपाल मिश्रा, जयगोपाल मिश्रा, संजय यादव सभासद संजय पटेल,शालू जायसवाल,बैजू चौहान,अलहम अंसारी,भोला साहनी जय गोपाल मिश्रा,अमित तिवारी, अनिल तिवारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता से सच्चिदानंद मिश्रा व संचालन संजय गुप्ता ने किया।
Topics: कप्तानगंज