कप्तानगंज कुशीनगर। कस्बे में स्थित जे.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधन द्वारा चैत्र नवरात्रि के महा अष्टमी तिथि को कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं में छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन करने की घोषणा की है।
गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने बताया कि हमारी संस्था बेटियों के बेहतर शिक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय का प्रयास रहता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अति महत्वपूर्ण शिर्षकों को आत्मसात कर अपने कार्य पद्धति में अंगीकार करें और उसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2025 अंतर्गत महा अष्टमी तिथि को छात्राओं का प्रवेश नए कक्षा में निशुल्क रहेगा। समाज में कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते हैं विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास उन्हें बेटियों को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर शिक्षा की ओर ले जाने का संदेश देता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड़, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान सहित एडवोकेट जयराज सिंह, विश्वंभर प्रसाद, अजय खेतान, मुश्ताक अहमद, चंदन कुमार गोंड़, जय सिंह, रणजीत सिंह, सगीर अहमद सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं भेंट की हैं। और विद्यालय के इस निर्णय की सराहना की है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…