News Addaa WhatsApp Group

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध जिला चिकित्सालय का मंत्री ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Farendra Pandey

Reported By:

Sep 27, 2024  |  7:32 PM

2 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध जिला चिकित्सालय का मंत्री ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

पडरौना/कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री उद्यान, कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का जिले  में आगमन पर कुशीनगर सांसद एवं विधायकगणों के साथ साथ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

उसके उपरांत जनपद मुख्यालय स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर) के हॉस्पिटल विंग एरिया के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने भर्ती हुए रोगियों से उनकी भर्ती की अवधि,रोगों,उनके उपचार की स्थिति,समय-समय पर डॉक्टरों व नर्सों की की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एवं कार्यकारी संस्था पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड से मेडिकल कॉलेज के निर्माण शुरू करने की तिथि तथा समय-समय पर मिले एक्सटेंशन की तिथि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिस पर प्राचार्य मेडिकल के द्वारा बताया गया कि इस कॉलेज के निर्माण शुरू करने की तिथि अप्रैल 2021 है तथा इसके पूर्ण होने की प्रथम तिथि अप्रैल 2022 निर्धारित थी,  लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर पेनल्टी के साथ निर्धारित तिथि बढ़ाई गई। अभी तक कुल 5 करोड़ की पेनल्टी स्वरूप धनराशि देर से निर्माण करने के कारण कार्यदाईं संस्था के ऊपर लगाया जा चुका है।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान के प्रारंभ में वेटिंग एरिया में बैठे रोगियों एवं उनके परिजनों से संवाद कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उनसे जिला चिकित्सालय में मिलनी वाली सुविधाओं, सीट, बेड ,दवाएं, डॉक्टर की उपस्थिति के बारे में पूछताछ की । साथ ही मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं,आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सालयों में चिकिसकों/ पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, अस्पताल में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के शाही ने आवश्यक जानकारी दी।

तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी द्वारा दो फ्लोर में बारी बारी से प्रत्येक कमरों यथा टीएनटी कक्ष, एस.एन.सी.यू कक्ष , यू एस जी कक्ष, रेडियोलॉजी कक्ष, एमआरआई स्कैन एक्स-रे कक्षा यूएसजी कक्ष, ईसीजी कक्ष, कैजुअल्टी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, माइनर ओ टी , ओपीडी सेक्शन , जनरल सर्जरी ओपीडी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने कार्यदायी संस्था के पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अवर अभियंता से विद्युत कार्य, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा, टीचिंग स्टाफ रूम, फायर व प्लंबिंग कार्य के बारे में जानकारी ली। जिस पर संस्था के अभियंता ने आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने एडमिशन प्रोसेस , सीटों के संख्या और उसकी शुरुआत की तिथि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा की कल को बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य से संबंधित फाइल प्रस्तुत करें तथा शेष निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें।

निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे माननीय विधायकगण पडरौना, खड्डा, हाटा, रामकोला, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कसया एवं जनप्रतिनिधिगण , मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आरके शाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच एस राय, उपजिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव , नगर निकायों के चेयरमैन, लोक निर्माण विभाग के ए ई, पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी, कर्मचारी गण तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking