Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 26, 2024 | 6:40 PM
211
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। द क्रिसेंट स्कूल में चल रहे छ: दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि फुलबदन कुशवाहा सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल जला कर किया। तथा मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को शिल्ड व गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किए।
गुरुवार को द क्रिसेंट स्कूल चिलवान में आयोजित छः दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन दौड़ (बालक एवं बालिका) कबड्डी,खो-खो मैच खेला गया जिसमें 100 मी.बालिका दौड़ में अर्पिता प्रथम स्थान,राज नंदनी सिंह द्वितीय पर रहीं, वहीं 200 मी.बालिका दौड़ में प्रतिभा निषाद प्रथम,कुसुम यादव द्वितीय, वहीं बालक वर्ग 100 मी.में नजदील अंसारी प्रथम,आदित्य सिंह द्वितीय, 200 मी.रेस में प्रथम मो.अयान, द्वितीय पर अभिषेक चौहान रहे। खो- खो का फाइनल मैच यलो हाउस व ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें
येलो हाउस 32-30 से हराकर विजयी रहे। वहीं कबड्डी का फाइनल मैच ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जिसमें ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को 34-20 से पराजित कर विजेता रही। कबड्डी के मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से अरमान हासमी को सम्मानित किया गया।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने श्री कुशवाहा ने पुरस्कार वितरण के उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के उन्मुखी विकास के लिए आवश्यक है खेल कूद से जहां स्वथ्य शरीर के लिए आवश्यक है वहीं सामाजिक समरसता में भी खेलों का अहम योगदान है। इसी क्रम में विद्यालय के सीएमडी श्रीमती शिफा फातिमा ने कहीं कि हमारा विद्यालय परिवार छात्रों के पठन पाठन पाठन सहित खेल कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आयोजनों के प्रति निरन्तर प्रयासरत रहा है हमारी कोशिश रहती है कि तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के प्रति भी फोकस रहता है हम इतने कम समय में इस मुकाम पर पहुंचे हैं ये हम नहीं हमारे विद्यालय परिवार व अभिभावकों का देन है।
प्रबंधक मो.शबीब अहमद कहा कि हम छात्रों के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराते रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मण्डल व प्रदेश स्तर पर भी प्रतियोगिता में भाग लें, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मो.हसीब अहमद आये हुए अतिथियों का स्वागत करते आभार प्रकट किया।
इस दौरान खुरशेद आलम, आनन्द सिंह,राकेश राय, आशुतोष बंका,श्री कृष्णा सिंह,दिवाकर गोंड़, गिरजेश शर्मा, आख्या त्रिपाठी,अनिल दूबे कृष्णा चंद, अमित शर्मा,सहित विद्यालय के अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज