रामकोला, कुशीनगर । स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत रामकोला – मथौली मुख्य मार्ग पर उर्दहा प्राचीन शिव मंदिर के समीप का पुल खतरें की घंटी बजा रहा है। अगर समय रहते संबंधित अधिकारियों का ध्यान धंसी पुलिया और एप्रोच की तरफ नहीं गया तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दूं कि ब्लाक क्षेत्र में रामकोला- मथौली महत्वपूर्ण मार्ग पर उर्दहा शिव मंदिर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर लोडेड भारी वाहनों का आवागमन है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कोई बड़ा हादसा न हो,रोकने के लिए अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराना अति आवश्यक है। इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य कुछ ही वर्ष पूर्व हुआ है। जो पूर्व का पुलिया था उसी पुलिया को मरम्मत करवा दिया गया था। निमार्ण में भारी अनियमितता के जरिए रुपए का बंदरबांट अगर नहीं हुआ होता तो निश्चित ही इतना जल्दी पुलिया का छत और एप्रोच धंसता नहीं।
यह मार्ग इस क्षेत्र के लोगों को गोरखपुर ,मथौली बाजार, हाटा सहित तमाम अन्य जगहों को जाने और आने के लिए हर दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग है।
इस मार्ग पर प्रतिदिन काफी आवागमन होता रहता है । गत एक अगस्त को सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी आये और जांच पड़ताल करने के उपरांत पुलिया के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाने के साथ ही क्षतिग्रस्त एरिया को ईट का दीवाल खड़ा करवा कर सुरक्षित कर दिया ताकि उस रास्ते से आवागमन बंद हो जाय लेकिन दूसरे दिन से आवागमन के लिए खुला छोड़ा गया पुलिया का दूसरा हिस्सा भी एप्रोच सहित धंसने लगा है। अगर तत्काल इस समस्या को संज्ञान में नहीं लिया गया तो इस बरसात के मौसम में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बड़े वाहनों के अलावा दो पहिया वाहनों के साथ – साथ इस मुख्य मार्ग से आने- जाने वाले प्रत्येक को हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है।
एप्रोच धंसने के बाद से कई लोग गिर चुकें हैं। मेरे ख्याल से बड़े भारी वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है। अगर पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई तो आम जन का स्थानीय बाजार व बैंक सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं। बरसात के मौसम में रामकोला आने – जाने वाले लोगों को कई किलोमीटर दूरी अधिक तय करना पड़ सकता है। अगर जिले के उच्च अधिकारियों सहित विभाग के बड़े अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर दें तो भारी अनियमितता उजागर होगी तथा लाखों रुपए की रिकवरी भी हो सकती है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…