Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 6, 2022 | 8:12 PM
680
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खजुरिया गांव में बीते रविवार को जमीन रंजिश के चलते हुए खूनी संघर्ष दौरान एक बुजुर्ग के मौत के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरपतही बाजार के समीप से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा।
उक्त गांव निवासी सहती कुशवाहा और नगीना गुप्ता के बीच पुरानी जमीनी बिबाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें घायल सहती की इलाज के दौरान मौत ही गई।पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस नगीना,सतीश,रामप्रवेश,प्रताप,शिव कुमार,प्रह्लाद,तूफानी के ऊपर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों के धर पकड़ के लिए लगातार प्रयासरत थी कि इसी कड़ी में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय को सूचना मिली कि सभी आरोपी सरपतही बाजार के समीप कहि भागने के फिराक में खड़े है तत्काल हारकर में आये थानाध्यक्ष अपने सहयोगी हमराही एसएसआई कैलाश यादव,एसआई उमेश यादव,आलोक कुमार सिंह,हेड का.अखिलेश कुमार,महेंद्र यादव,का.विनोद यादव,सोनू राम,शुभम सिंह,ओमप्रकाश यादव,म.का.पूनम कुमारी के साथ मौके पर पहुच उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।