Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 22, 2023 | 8:11 AM
539
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में जलावन की लकड़ी को लेकर हुई मारपीट तथा एक बच्चे को आग में फेकने से झुलसने के मामले में पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद दो पुरुष व दो महिलाओं के ऊपर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
उक्त गांव निवासी भोलेनाथ चौहान ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पिता विदेशी चौहान लगभग दो हफ्ते पहले एक सेमर के पेड़ को बेच दिए तथा उसके जलावन की लकड़ी वची हुई है जिसको लेकर सोमवार को हमारे बगलगीर सपरिवार गोलबंद हो मारपीट सुरु कर दिये जिसमे हमारी पत्नी को गम्भीर चोट आई साथ ही हमारे छोटे पुत्र को जलाने की नीयत से आग में फेंक दिए जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस उक्त सभी आरोपियों पर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।