Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 28, 2021 | 3:03 PM
482
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड के नौरंगिया स्थित राजेश मणि इण्टर कॉलेज में दिनाँक 31अक्टूबर2021 दिन रविवार को राज आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच की जाएगी।मोतियाविन्द से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन लेंस डालकर निःशुल्क किया जाएगा।आयोजक समिति ने मरीजों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर नेत्र शिविर का लाभ उठायें।आँख से सम्बंधित किसी भी बीमारी विशेषकर मोतियाविन्द के मरीज अपना आधारकार्ड ,आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आएं।यह जानकारी सन्तोष मणि त्रिपाठी प्रबन्धक राजेश मणि इन्टर कालेज,जिलाध्यक्ष प्रधान संघ और प्रवीण दुबे प्रधानाचार्य ने दी है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया