Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 27, 2021 | 7:39 PM
522
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कुर्मीपट्टी गांव स्थित जूनियर विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बालिका वर्ग जूनियर स्तर कबड्डी प्रतिस्पर्धा में खड्डा ब्लॉक के मदनपुर सुकरौली की छात्राएं प्रथम रही जबकि नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के बरईपट्टी की छात्राएं द्वितीय रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग कबड्डी में नेबुआ नौरंगिया प्रथम जबकि खड्डा के छात्र द्वितीय रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 200मीटर दौड़ में खड्डा के राकेश प्रथम व नेबुआ नौरंगिया के सुरेंद्र द्वितीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग दौड़ के 400मीटर में नेबुआ नौरंगिया की प्रतिमा प्रथम जबकि खड्डा की गुंजा द्वितीय रही। खोखो बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में नेबुआ नौरंगिया प्रथम जबकि खड्डा की छात्राएं द्वितीय रही।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने विशिष्ठ अतिथि खड्डा के बीईओ हिमांशु सिंह के साथ सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ कराई। सभी वर्ग के प्रतिस्पर्धा के प्रथम व द्वितीय रहे प्रतिभागियों को नेबुआ नौरंगिया बीईओ अजय कुमार तिवारी ने ट्रॉफी व खेल प्रमाणपत्र सौंपा। खेलों का सफल संचालन नौरंगिया के व्यायाम शिक्षक अमित तिवारी व खड्डा के व्यायाम शिक्षक मदन यादव ने किया तथा शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्राथमिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डीएन यादव,पुरुषोत्तम दुबे, अवधेश राव नीरज शाही, अमरनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया