News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेबुआ नौरंगिया: जयंती पर याद किए गए सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 6, 2021 | 2:28 PM
572 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेबुआ नौरंगिया: जयंती पर याद किए गए सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन
News Addaa WhatsApp Group Link

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। देश के दूसरे राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन का जन्मदिवस रविवार या सोमवार को शिक्षक दिवस के रूप में जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूलों में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जहां उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की गई। गुरुजनों को सम्मानित किया गया।कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद व डीएम एस राजलिगम ने महान शिक्षाविद् की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया। अफसरों ने सुनील सिंह, नागेश्वर दुबे, अखिलेश तिवारी, नीरज कुमार बंका व अनिल कुमार मिश्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एडीएम विध्यवासिनी राय, सीएमओ डा. सुरेश पटारिया आदि मौजूद रहे। नगर स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में मुख्य अतिथि व उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि वह एक महान विचारक थे। शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिविनि मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा. देवेंद्र मणि, प्रधानाचार्य अश्विनी पांडेय, जगमोहन तिवारी, ओमप्रकाश द्विवेदी, नंदा पांडेय उपस्थित रहे। सेंट थ्रेसेस स्कूल में वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन हुआ। फादर जोसेफ ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दिलाया। मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर नगर की वरिष्ठ शिक्षिका ब्रिजराजी त्रिपाठी को नारी शिक्षिका सम्मान देकर सम्मानित किया गया। त्रिपाठी ने 35 वर्षों तक स्योबाई इंटरमीडिएट कालेज में सेवा दी है। अध्यक्ष मीनू जिदल, अनु अग्रवाल, बीनू नजरिया, प्रीति अग्रवाल, मधु नथानी, प्रज्ञा अग्रवाल, अर्चना बालोदिया आदि मौजूद रहे।सपाइयों ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना पिपरा बाजार के किसान इंटर कालेज में अश्विनी कुमार पांडेय, हरिद्र कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, चंद्रभूषण पांडेय ने शिक्षक दिवस पर विचार व्यक्त किए।हाटा में शिक्षक दिवस पर विधायक पवन केडिया ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज मुजहना हेतिम में मां सरस्वती व डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया। प्रधानाचार्य जेएन पांडेय ने विधायक पवन केडिया को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने उत्कृष्ट शिक्षक रिकू कुमार व नवीन भारवी को सम्मानित किया। संचालन तोषिबा खान ने किया। श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में गांधी स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नागेश पति त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षित मनुष्य ही अपने जीवन को सफल बनाता है। प्राचार्य डा. राजेश चतुर्वेदी, प्रबंधक अग्निवेश मणि, शिक्षक कालिका दुबे आदि मौजूद रहे। इंदरपुर संवाददाता के अनुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कन्या इंटर कालेज, सत्यम इंटर कालेज कारीतीन, स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर कप्तानगंज, ज्ञान ज्योति कन्या इंटर कालेज आदि विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।दिनकर विचार मंच तमकुहीराज द्वारा किसान पीजी कालेज सेवरही में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्राचीन कालीन भारतीय गुरु शिष्य परंपरा आज भी प्रासंगिक है। विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक के सभापति संतराज यादव ने कहा कि चरित्र का वास्तविक विकास भारतीय शिक्षा से ही संभव है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप जायसवाल, आयोजक पूर्व प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन शिवजी राय ने किया। पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अजय तिवारी, तमकुहीराज के प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार उर्फ गुड्डू राय, केशव पाठक, राधेश्याम पांडेय, फाजिलनगर प्रमुख राजेश जायसवाल, दुदही प्रमुख लल्लन प्रसाद आदि मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद के महाविद्यालयों से चयनित डा. अमृतांशु कुमार शुक्ल, डा. ममता मणि त्रिपाठी, डा. महबूब आलम, डा. अजीत कुमार त्रिपाठी, डा. पारसनाथ, डा. अजय मिश्र, डा.अनुज कुमार, डा. चंद्रशेखर सिंह, डा. सीएस पाठक, डा. आरबी मिश्र, डा. रितेश सिंह, डा. राकेश चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार जायसवाल, सौरभ द्विवेदी, सुबोध प्रकाश सहित 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सांसद विजय कुमार दूबे ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में समाज की महती भूमिका है। विशिष्ट अतिथि डा. हिमांशु पांडेय ने प्रथम बार प्रदेश स्तर पर इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया। डा. गौर हरि बेहरा ने कहा कि शिक्षक के लिए विद्यार्थी ही सबकुछ होता है। नोडल अधिकारी व प्राचार्य डा. अमृतांशु कुमार शुक्ल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम परिचय प्रस्तुत किया। अध्यक्षता डा. ओंकार नाथ मिश्र ने की, संचालन डा. सीमा त्रिपाठी ने किया। आभार डा. आरपी शाही ने ज्ञापित किया। एएसडीएम सदर रामकेश यादव, डा. चैतन्य, डा. अभिषेक मिश्र, डा. अजय राय, डा. संजय, डा. अल्पना सिंह, डा. केपी चौरसिया आदि मौजूद रहे।बीआरसी कसया में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कुशीनगर रजनीकान्त मणि त्रिपाठी रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है। विधायक ने शिक्षिका प्रियंका, पिकी की पुस्तक इशिता, का विमोचन किया।

विशिष्ट अतिथि बीईओ कसया सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा। सुरेंद्र सिंह, सुभद्रा देवी व कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार सिंह, रेनू राय, दीपमाला सिंह, विजय यादव, प्रभु नारायण राय, दीक्षा, बैतुल्लाह सिद्दीकी, अमर प्रकाश पाण्डेय, सुशील शर्मा, ममता कुमारी, रेनू सिंह, प्रतिभा तिवारी, नीशू विश्वकर्मा, संतोष कुमार मौर्य, अरुण कुमार वर्मा, निशा ओझा, रंजना मणि त्रिपाठी, मधुलिका तिवारी, धनंजय मणि, नसरीन, पूनम कुमारी, संतोष कुमार, बदरुज्जमा सिद्दिकी, मंजीत पाठक, विजय कुमार गुप्त व मनोज चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी ने की। अतिथियों का स्वागत भगवंत सिंह, दुर्गेश यादव व महेश कर्णधार ने किया। संचालन अमिताभ त्रिपाठी बुलबुल ने किया। आभार जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने जताया।

मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने शिक्षक दिवस पर अवकाश प्राप्त शिक्षक बुद्धनगरी निवासी बुद्धिराम मुंशी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुंशी ने आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों को सलाह दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें। बुद्ध पीजी कालेज के बीएड विभाग के सहायक प्रोफेसर कृष्ण कुमार जायसवाल, भगवंत कुमार सिंह, मुनेब सिंह, राजेश कुमार सिंह, पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।जोकवाबाजार के किसान इंटर कालेज धौरहरा में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य मुन्नी प्रसाद गुप्त ने डा. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य दल सिगार प्रसाद, लालाराम, राजन कुमार गोंड़, मौजूद रहे। पावानगर सेंट्रल स्कूल मधुरिया चौहानपट्टी, पंडित एमपी पब्लिक स्कूल रहसू बाजार में भी शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।तुर्कपट्टी क्षेत्र के उच्च प्राथमि़क विद्यालय रुदवालिया में प्रधानाध्यापक सफाउद्दीन अंसारी, सुनील त्रिपाठी ने डा. राधाकृष्णन के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। एम डी एम जी कान्वेंट बन्धुछपरा कोहर गड्डी कुशीनगर चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कालेज छहूं, इंटरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी, नवनिकेतन ज्ञान स्थली तुर्कपट्टी, राधे कृष्ण पब्लिक स्कूल तुर्कपट्टी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुंअवा कारखाना, पांडेय बसडीला, प्राथमिक विद्यालय लवकुश, महुअवां बुजुर्ग, छहूं में शिक्षक दिवस मनाया गया।माध्यमिक विद्यालय मैनपुर कोट में मोबाइल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। बतौर अतिथि मौजूद विधायक रजनीकांत मणि ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों को सांस्कृतिक रूप से समृद्धशाली बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा। प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव, एसडीएम कसया पूर्ण बोरा, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ अकबर अंसारी, एडीओ पंचायत देवेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे। प्रधान प्रभुनाथ प्रसाद ने आभार जताया।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking