News Addaa WhatsApp Group link Banner

नवागत चौकी इंचार्ज ने संभाला मांसाछापर पुलिस चौकी का कार्यभार; पीड़ितों के लिये हमेशा खुले रहेंगे दरवाजे- गौरव

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 23, 2024 | 4:46 PM
1120 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नवागत चौकी इंचार्ज ने संभाला मांसाछापर पुलिस चौकी का कार्यभार; पीड़ितों के लिये हमेशा खुले रहेंगे दरवाजे- गौरव
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । जटहा थाना की मांसाछापर चौकी के नए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गौरव शुक्ला ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए किसी भी समस्या को लेकर उनके द्वार हमेशा खुले हैं, लेकिन अपराध जगत से जुड़े अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाए वरना अपराध का अंजाम भुगतने को तैयार रहें।

आज की हॉट खबर- महाराणा प्रताप की 485 वां जयंती मनाई गई 

नवागत चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित एवं संभ्रांत लोग अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वालों तथा गोकशी पर लगाम लगाने के लिए उनकी विशेष प्राथमिकताओं में हैं।अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। चौकी प्रभारी ने कहा कि सरकार के अपराध मुक्त जिले के सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र में हर स्तर से पालन कराया जाएगा।

यहां बताना लाजमी होगा कि श्री शुक्ला इसके पूर्व में तमकुहीराज थाना पर बतौर उप निरीक्षक पद पर तैनात रहे,अपने कार्यकाल के दौरान इन्होने मोटर साइकिल चारो ,साइबर अपराध से जुड़े लोगो के साथ प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले अपराधियों की कमर तोड़ने में पीछे नहीं हटे। निर्भीक,निष्पक्ष कार्यों की अंजाम देने में श्री शुक्ला की महारत हासिल रही,इन्ही सब कार्यों को देखते हुए एसपी कुशीनगर ने इनको चौकी प्रभारी का कमान सौंपी है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस जटहा बाजार

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020