News Addaa WhatsApp Group

गोपालगंज में अपराधियों का तांडव! ज्वेलरी दुकान से आभूषण और नकदी ले उड़े, व्यवसायी को मारी गोली

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Feb 4, 2023  |  6:38 PM

1,252 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज में अपराधियों का तांडव! ज्वेलरी दुकान से आभूषण और नकदी ले उड़े, व्यवसायी को मारी गोली

गोपालगंज। गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर भारी मात्रा में आभूषण और नकद रुपये की लूटपाट की है. वहीं, गोली मारने के बाद अपराधी ने आराम से फरार हो गए. अपराधियों ने जाते ही सबसे पहले स्वर्ण व्यवसाई के पिता को भी बंदूक के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अपने पिता को बचाव करने गए पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना फुलवरिया के बथुआ बाजार की है. गोली से घायल का नाम प्रमोद गुप्ता और जगदीश गुप्ता है.

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

जानकारी के मुताबिक बथुआ बाजार के गुप्ता ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे. दुकान में घुसते ही अपराधियों ने पहले सोने के आभूषण रखे हुए अलमीरा के चाबी की मांग की और नहीं देने पर स्वर्ण व्यवसाई जगदीश प्रसाद के सिर में हथियार के बट से हमला कर दिया. उसके बाद अपने पिता का बचाव करने गए हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसाई के पुत्र प्रमोद कुमार के पैर में गोली मार दी और आलमारी में रखे लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगद लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों पिता पुत्र का इलाज चल रहा है.

पीड़ित जगदीश प्रसाद ने बताया कि उनके दुकान के सीसीटीवी में अपराधियों की वारदात कैद हो गई होगी. हालांकि अपराधियों ने अपने चेहरे पर किसी भी तरह का नकाब नहीं पहन रखा था. घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हथुआ एसडीपीओ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि एसआईटी की गठन कर ली गई है. अपराधियों को भी लगभग चिन्हित कर लिया गया है. छापेमारी जारी है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

संबंधित खबरें
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking