कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर स्थित मिलन मैरेज हाल हास्पीटल रोड फाजिलनगर में प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ और भगवान बुद्धा चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त प्रयास,रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन कल बीस दिसंबर को होगा।
प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ के संस्थापक अरविंद सागर ने न्यूज अड्डा से बात करते हुए कहा कि रक्तदान करना महा पुण्य का काम माना गया है,हमारे संस्था द्वारा 20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह, का आयोजन मिलन मैरेज हाल हास्पीटल रोड फाजिलनगर में आयोजित किया गया है। जिसमें भाग लेकर आप भी रक्तदान कर अपना योगदान दे सकते हैं तो वही रक्तदान करने वालों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा जिससे भविष्य में जब भी रक्त दान करता को रक्त की जरूरत पड़ती है तो उसे प्रमाण पत्र के माध्यम से उसे तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा शिविर में भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक और क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ अनेक आने वाले समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहेगा।
बता दे कि अस्पतालों में रोजाना सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आते हैं ऐसे में मरीजों को तत्काल ब्लड की जरूरत भी पड़ती है जिन्हें समय से रक्त ना मिल पाने से उनकी जान भी चली जाती है ऐसे में उक्त संस्था के सहयोग से हर जरूरतमंद को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का कार्य किया जाता है। प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ टीम के सहयोग से अब तक 620 यूनिट से अधिक रक्त जरूरतमंदों को दिलाया जा चुका है और आज भी 50 यूनिट रक्त अलग-अलग ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है।
संस्था के महामंत्री रितेश कुशवाहा का कहना है कि इमरजेंसी में रक्त ना मिल पाने से मरीजों का इलाज प्रभावित होता है वही आप के एक यूनिट रक्तदान से तीन ज़िंदगियां बचाया जा सकता है।एक यूनिट रक्तदान से पीआरबी पैक ट्रेड ब्लड सेल प्लेटलेट कांस्टीट्यूट फ्रेश फॉरेन प्लाज्मा बनाया जाता है।इसे ही हीमोग्लोबिन की कमी प्लेटलेट और प्लाज्मा की कमी पूरी होती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर में भाग लेकर मानव मानव एक समान का नारा देते हुए उनकी रक्षा हो,रक्तदान करने की अपील किया।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…