गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि छात्रों के साथ एक अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही, पीपीगंज, गोरखपुर के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे, विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्र एवं उप प्राचार्य डॉ. सुमेधा पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को दिल्ली स्थित लाल कटोरा स्टेडियम में पूर्वाहन 11:00 बजे से “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे, इस कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से गोरखपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समस्त छात्रों के साथ-साथ शिक्षक और अभिभावक भी भाग लेंगे, इसमें विद्यालय के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
प्राचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद प्राथमिक से लेकर उच्च-शिक्षण संस्थानों के छात्र फिजिकल मोड़ से परीक्षा देंगे ऐसे समय में आदरणीय प्रधानमंत्री का यह वार्षिक कार्यक्रम उन्हें तनाव मुक्त करके व श्रम युक्त होकर परीक्षा देने में सहायक साबित होगा, उन्होंने छात्र शिक्षक और अभिभावकों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की हैं l
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…