कसया । कुशीनगर महोत्सव के तत्वाधान में रविवार को लीलावती देवी स्टेडियम में कुशीनगर महोत्सव एकादशी और प्रशासन एकादशी के बीच आयोजित एकदिवसीय मैत्री मैच क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने महोत्सव एकादश को 30 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रशासन एकादश के कप्तान एसडीएम जफर और महोत्सव समिति के कप्तान विनय राय के बीच हुए टॉस में प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए ओपनर बल्लेबाज के रूप में एडीएम बैभव मिश्रा जी उतरे लेकिन अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके।
तमकुही राज के एसडीएम अभिजीत सिंह और गोलू ने शानदार बल्लेबाजी की। वही महोत्सव समिति के गेंदबाज रूपेश ने चार विकेट तथा विनय राय ने एक विकेट हासिल किए। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोत्सव समिति की शुरुआत अच्छी रही ओपनर बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे रजनीश राय और फिरोज उतरे और चार ओवर में ही बिना विकेट खोये स्कोर 60 पर पहुंचा दिया लेकिन उसके बाद पूरी टीम 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। महोत्सव समिति के तरफ से फिरोज अहमद ने 27, रजनीश राय ने 19 और जितेंद्र ने 17 रन बनाए। हाटा के एसडीएम प्रभाकर ने शानदार गेंद वाली करते हुए हैट्रिक विकेट लिए। एसडीएम प्रभाकर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। महोत्सव समिति के गेंदबाज रूपेण मणि को बेस्ट बॉलर और एसडीएम तमकुहीराज अभिजीत सिंह को बेस्ट बैट्समैन दिया गया।
समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रशासन एकादशी के कार्यवाहक कप्तान न्यायिक एडीएम पडरौना जफर ने विजेता टीम टीम की ट्रॉफी प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कुशीनगर महोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिए वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने सभी के प्रति आभार जताया निर्धाए की भूमिका में पंकज राय और आनंद उपाध्याय, उद्घोषक की भूमिका में कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जयसवाल और राजकुमार गिरी रहे। स्कोर की भूमिका डॉ संजीव राव ने निभाई। इस दौरान रवि भूषण सिंह, बबलू राय, अनूप राय, कुंदन मिश्रा, अमित राय, शैलेंद्र कुमार तिवारी, मोनू सिंह, धनंजय मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…