News Addaa WhatsApp Group

प्रशासन एकादश ने महोत्सव एकादश को 30 रनों से हराया

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Dec 16, 2024  |  1:52 PM

31 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
प्रशासन एकादश ने महोत्सव एकादश को 30 रनों से हराया
  • एसडीएम हटा प्रभाकर ने लिया हैट्रिक और एसडीएम तमकुही ने बनाया सर्वाधिक रन

कसया । कुशीनगर महोत्सव के तत्वाधान में रविवार को लीलावती देवी स्टेडियम में कुशीनगर महोत्सव एकादशी और प्रशासन एकादशी के बीच आयोजित एकदिवसीय मैत्री मैच क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने महोत्सव एकादश को 30 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

आज की हॉट खबर- “त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा...

प्रशासन एकादश के कप्तान एसडीएम जफर और महोत्सव समिति के कप्तान विनय राय के बीच हुए टॉस में प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए ओपनर बल्लेबाज के रूप में एडीएम बैभव मिश्रा जी उतरे लेकिन अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके।

तमकुही राज के एसडीएम अभिजीत सिंह और गोलू ने शानदार बल्लेबाजी की। वही महोत्सव समिति के गेंदबाज रूपेश ने चार विकेट तथा विनय राय ने एक विकेट हासिल किए। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोत्सव समिति की शुरुआत अच्छी रही ओपनर बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे रजनीश राय और फिरोज उतरे और चार ओवर में ही बिना विकेट खोये स्कोर 60 पर पहुंचा दिया लेकिन उसके बाद पूरी टीम 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। महोत्सव समिति के तरफ से फिरोज अहमद ने 27, रजनीश राय ने 19 और जितेंद्र ने 17 रन बनाए। हाटा के एसडीएम प्रभाकर ने शानदार गेंद वाली करते हुए हैट्रिक विकेट लिए। एसडीएम प्रभाकर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। महोत्सव समिति के गेंदबाज रूपेण मणि को बेस्ट बॉलर और एसडीएम तमकुहीराज अभिजीत सिंह को बेस्ट बैट्समैन दिया गया।

समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रशासन एकादशी के कार्यवाहक कप्तान न्यायिक एडीएम पडरौना जफर ने विजेता टीम टीम की ट्रॉफी प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कुशीनगर महोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दिए वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने सभी के प्रति आभार जताया निर्धाए की भूमिका में पंकज राय और आनंद उपाध्याय, उद्घोषक की भूमिका में कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जयसवाल और राजकुमार गिरी रहे। स्कोर की भूमिका डॉ संजीव राव ने निभाई। इस दौरान रवि भूषण सिंह, बबलू राय, अनूप राय, कुंदन मिश्रा, अमित राय, शैलेंद्र कुमार तिवारी, मोनू सिंह, धनंजय मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   

रामकोला/कुशीनगर ।  मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…

“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…

मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर
मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर

खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…

सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking