News Addaa WhatsApp Group link Banner

पर्व के मद्देनजर पुलिस ने निकाली बाइक रैली

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Mar 11, 2025 | 7:43 PM
95 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पर्व के मद्देनजर पुलिस ने निकाली बाइक रैली
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पर्व के मद्देनजर रामकोला पुलिस ने गलियों एवं गांवों में बाइक रैली निकालकर होली व ईद पर्व पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और शांति प्रिय तथा भाई- चारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।

आज की हॉट खबर- पेड़ पर फंदे से लटककर 55 वर्षीय व्यक्ति ने की...

रुट मार्च के दौरान पुलिस ने प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों में पहुंचकर लोगों से होली व ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने खलल डालने की साजिश रची तो उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान प्र०नि० आनन्द कुमार गुप्ता, निरीक्षक अपराध संतोष कुमार,व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र श्रीवत्स,उ0नि0 मनोज द्विवेदी मय चौकी के समस्त पुलिस बल,उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय चौकी के समस्त पुलिस बल, उ0 नि0 रामबदन चौहान, उ0नि0 दिनेश यादव,उ0नि0 रामजनम यादव,उ0नि0 सदानन्द गौड़. उ0नि0 उपेन्द्र यादव, उ0नि0 रंजीत सिंह, उ0नि0 मारकण्डेय सिंह, उ0नि0 श्रवण कुमार सिंह सहित आदि उ0नि0 तथा हे0का0 लक्ष्मण सिंह, हे0 का0 अमित कुमार सिंह,हे0का0 राकेश गौंड,हे0का0 बिजली सिंह,का0 चन्दन कुमार,का0 धर्मन्द्र कुमार,का० सत्येन्द्र चौबे समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020