Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 10, 2024 | 4:14 PM
2980
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
इस वक्त भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि पवन सिंह किसी दल या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. लेकिन। पवन सिंह सोशल मीडिया साइट X पर चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि पर कारकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । जय माता दी
Topics: Uttar Pradesh Government