News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेपाल में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर भड़के लोग, भीड़ ने चार स्कॉर्पियो में लगाई आग और जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 19, 2022 | 11:08 AM
1847 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेपाल में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर भड़के लोग, भीड़ ने चार स्कॉर्पियो में लगाई आग और जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला
News Addaa WhatsApp Group Link

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कार्यक्रम में जमकर हंगामा और आगजनी (Arson) हुई है. बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत बथनाहा थाना क्षेत्र के सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के बरजू गांवपालिका के चिमड़ी में चल रहे बरजू महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम तय किया गया था। स्थानीय ग्रामीणों और आयोजन समिति की ओर से इसको लेकर पिछले एक माह से प्रचार-प्रसार किया गया था। लेकिन महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव का पहले से निर्धारित संगीत का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया। इससे महोत्सव में पहुंचे लाखों लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर उपद्रव मचाते हुए तोड़फोड़ करने लगे। उपद्रवियों ने पूरे मेला परिसर को आग के हवाले कर दिया।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

आक्रोशितों ने जमकर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने भारतीय नंबर प्लेट की चार स्कॉर्पियो और दर्जनों मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रव और तोड़फोड़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। उपद्रव के बाद मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में जिला पुलिस कार्यालय सुनसारी से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नेपाल सशस्त्र पुलिस बलों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

होटल में ठहरे हैं खेसारी लाल: हालांकि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव नेपाल के बिराटनगर पहुंचे थे, लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं होने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने की बात कही जा रही है। मोरंग जिला प्रशासन की ओर से उन्हें एक होटल में सुरक्षित रखे जाने की जानकारी दी गयी।

खेसारी लाल ने बताई आयोजक की गलती: खेसारी लाल ने कहा कि वे शो करने निकलते इससे पहले ही होटल के बार नेपाल की पुलिस ने होटल के बाहर घेर लिया कि आप कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं. जब इसके बारे में उन्होंने डिटेल जाना तब पता चला कि इसमें जनता का कोई दोष ही नहीं है और ना ही नेपाल के प्रशासन की गलती है. कोरोना और कोविड गाइडलाइन को देखते हुए जब कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी तो आयोजक को बताना चाहिए. खेसारी लाल ने कहा कि इतना हो जाने के बाद भी मुख्य आयोजक श्रवण चौधरी उनसे मिलने तक नहीं आया.

डेढ़ करोड़ रुपये का हुआ नुकसान: खेसारी ने कहा कि जनता को लग रहा है कि मैं आया नहीं हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं 24 घंटा काम करने वाला इंसान हूं. खेसार लाल ने कहा कि उनके डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लड़कियों को चोट पहुंची है. टीम के अन्य लोग थे उन्हें भी चोट लगी है. इसमें दोष ना जनता का है ना प्रशासन का है. उन्होंने कहा कि जब सरकार दो दिन पहले परमिशन कर रद्द दी तो आयोजक को जनता और उन्हें बताना चाहिए था. खेसारी ने कहा- ‘मैंने पूछा था कि वहां कोविड का तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कहा गया कि नहीं सर हमें परमिशन मिल गया है. जब परमिशन मिल गया तो मुझे लगा कि वहां इतनी महामारी नहीं होगी.’ अंत में खेसारी लाल ने जनता से माफी मांगी कि वे आकर भी कार्यक्रम नहीं कर सके.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking