News Addaa WhatsApp Group link Banner

पिपरा बाजार: ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 27, 2021 | 7:30 PM
450 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पिपरा बाजार: ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार में युवा एवं खेल विभाग द्वारा विशुनपुरा ब्लॉक का ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख श्री विंध्यवासिनी श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया,तत्पश्चात100मी०200मी०तथा 400मी० दौड़,जिसमें बालक वर्ग में बबलू भारती, हरिनंदन तिवारी,कन्हैया मद्धेशिया, सत्यपाल यादव प्रथम स्थान,कंचन गौतम,सुमित विश्वकर्मा, पन्नेलाल द्वितीय स्थान, बालेश्वर, घनश्याम पटेल,अनवारुल हसन तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में शिवानी मिश्रा, करीना कुशवाहा, मधुबाला गोंड प्रथम, गरिमा प्रजापति,नीलम गौतम,सुंदरी कुशवाहा द्वितीय व अंशु शर्मा,रेखा शाह मनीषा यादव तृतीय स्थान पर रहे तो कुश्ती में अमृता यादव,अरबाज अंसारी,समसूल जोहा, कन्हैया यादव ने अपने प्रतिद्वंदियों को आसमान दिखाया साथ ही शॉट पुट, डिस्कस थ्रो,जैबलिन थ्रो आदि खेलों में बालक वर्ग में कन्हैया, अब्दुल सत्तार ,तथा सत्यपाल यादव ने शानदार प्रदर्शन किया तो बालिका वर्ग में सुंदरी,रंजना गौतम,लक्ष्मी राय ने प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती वंदना,स्वागत गीत तथा लोकनृत्य फरूवाहि ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण श्री संजय गौतम,ऋषिकेश तिवारी, हरिंद्र कुशवाहा, डॉ विष्णु प्रताप चौबे,धनञ्जय कुमार,चंद्रभूषण पांडेय,व्यास पटेल,दीपक मिश्र,विद्यानंद शुक्ल तथा प्रधान कार्णिक योगेंद्र यादव, परिचारक फुलबदन, रामू आदि ने भरपूर योगदान दिया।इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशुनपुरा श्री आदर्श नायक,प्रांतीय रक्षक दल ब्लॉक कमांडर श्री सुदामा प्रसाद चौधरी,ब्लॉक कमांडर पडरौना विजेंद्र कुशवाहा, जवान अजय कुशवाहा, मदन सिंह,किशोर प्रसाद,देवमुनि मिश्र, वीरेंद्र पांडेय,रामनारायन प्रसाद,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ब्लॉक खड्डा श्री ऋषिकेश यादव,कप्तानगंज श्री शैलेंद्र कुमार आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राघव शरण मिश्र, श्री गोरख मिश्र, श्री सत्यप्रकाश मिश्र, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री सतीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों का स्वागत व सम्मान उत्तरी तथा कैप,बैज लगाकर किया और कार्यक्रम के अंत मे सभी के प्रति आभार,प्रतिभागी खिलाड़ियों को स्नेह तथा छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया गया।संचालन हिंदी शिक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking