Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 2, 2021 | 5:43 PM
326
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत स्थानीय बाजार स्थित किसान इंटर कालेज के बच्चों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्रीड़ा तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर गंगा नदी के प्रति लोगो को आस्थावान बनाने के लिए गंगा नदी की पवित्रता, धार्मिक महत्वता आदि को विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पार्चन व दिप प्रज्वलित कर किया गया।त्तपश्चय प्रधानाचार्य ने गंगा नदी की महत्ता पर बिस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि गंगा नदी विश्व की प्राचीनतम पवित्र नदियों में से एक है,करोङो जन इस महान नदी पर भौतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से आश्रित है।उक्त कार्यक्रम को बिद्यालय के अध्यापक हरिन्द्र कुशवाहा, धनञ्जय कुमार,व्यास पटेल,सुनील पांडेय,संजय गौतम आदि शिक्षकों ने भी गंगा नदी के उद्गम से लेकर मानव जीवन में इसके महत्व पर चर्चा किये।इस अवसर पर श्री सतीश कुशवाहा, चंद्रभूषण पाण्डेय, डॉ विष्णु प्रताप चौबे,विद्यानंद शुक्ल,दीपक मिश्रा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया