रामकोला, कुशीनगर। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 221/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित 05 नफर अभियुक्तगण ( जिसमें दो 02 बाल अपचारी ) को मेहदीगंज के समीप नहर की पटरी से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10 बड़े टायर ,06 छोटे टायर ,03 रिम लोहे की,05 अन्य बड़े टायर मय रिम और अपराध में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्या UP53DT3497 बरामद किया।
थाना क्षेत्र के निवासी बाबूलाल गुप्ता पुत्र लुटावन गुप्ता सा0 वार्ड नं0 12 कस्बा रामकोला जनपद कुशीनगर जिनकी रामकोला पडरौना मार्ग पर मथुरा नगर में पंचर की दुकान है जिसके बाहर रखे हुए पुराने टायर व रिम को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाया गया था। घटना दिनांक 26 मई 25 की रात्रि की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा रात्रि में बंद पड़े पंचर की दुकान के सामने रखे हुए पुराने टायरों व रिमों को हम लोग चुरा कर अपने ट्रक में लाद लेते थे और बिहार ले जाकर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त कुशीनगर जनपद के चौराखास थाना क्षेत्र के साकिन बेलवा आलमदास गंगासागर कुशवाहा पुत्र ध्रुप कुशवाहा उम्र 26 वर्ष , तमकुहीराज थाना के साकिन हरिहरपुर हरेन्द्र भारती पुत्र अर्जुन भारती उम्र 20 वर्ष, ग्राम लतवा बाजार विकास मद्धेशिया पुत्र सुभाष मद्धेशिया उम्र 19 वर्ष, बाल अपचारी रवि मद्धेशिया पुत्र उमा मद्धेशिया उम्र 17 वर्ष साकिन भटवलिया नं0 1, बाल अपचारी सुल्तान आलम उर्फ सुलेमान पुत्र रमजान आलम उम्र करीब 15 वर्ष साकिन लतवा बाजार के निवासी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, उ0नि0 दिनेश यादव, उ0नि0 अनिल यादव, का0 शिवबदन यादव,का0 सौरभ कुशवाहा, का0 राजीव कुमार यादव, का0 कुनाल सिंह,का0 प्रदीप यादव द्वितीय मौजूद रहे।
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…