Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 8, 2024 | 7:28 PM
257
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप आयोजित 51 वीं सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अमेठी हास्टल को हराकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने खिताब जीता।
रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ नपाध्यक्ष रामानंद सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष सुकरौली राजनेति कश्यप ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दुसरे दिन के खेल में पहला सेमीफाइनल देवरिया व पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने 15 अंकों से सेमीफाइनल जीता।वही दुसरे फाइनल में अमेठी हास्टल व गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें अमेठी हास्टल ने चार अंकों से गोरखपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहां फाइनल मैच अमेठी हास्टल व पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें 12 अंकों से अमेठी हास्टल को हराकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने खिताब जीत हासिल किया।
अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक व अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी व लोकेश शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता का संचालन हरे राम सिंह ने किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह,जिला कबड्डी एसोसिएशन कुशीनगर के चेयरमैन अत्रेश शंकर सिंह ऋषि,राणा शाही, संजीव कुमार राव, सत्य शंकर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, समाजसेविका अन्नू सिंह,उग्रसेन सिंह,नरसिंह शर्मा, आशुतोष शंकर सिंह,दधिबल यादव, शैलेन्द्र यादव, कोच वृन्दावन शर्मा,कुंतू यादव,सहित 13 जनपदों के कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहें।
Topics: हाटा