रामकोला/कुशीनगर । पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर स्थानीय कस्बा और क्षेत्र में खासा उत्साह है।बुधवार को छोटी दिवाली के अवसर पर देर शाम तक बाजार में रौनक और चहल-पहल रही। लोगों ने दिवाली के लिए जमकर खरीददारी की। दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। छोटी दिवाली के मौके पर बुधवार को क्षेत्र के मुख्य बाजार रामकोला में काफी भीड़ रहा। स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिवाली के लिए खूब खरीददारी की। देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल रही और मेला जैसा लगा रहा।
कस्बा अन्तर्गत रामकोला-पडरौना मार्ग स्थित कांशीराम शहरी आवास के समीप सजाये गये पटाखा के स्टॉलों पर भी काफी भीड़ रही। लोगों ने सायंकाल में पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए और शाम को घर के बाहर यम के दीये जलाये। दीपावली पर्व को अपनों के संग मनाने के लिए बाहर रह रहे परिवार के सदस्यों के आने का क्रम जारी है और परिवार में रौनक के साथ ही खुशियाँ बढ़ गई है।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…