News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Nov 15, 2021 | 3:17 PM
800 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू
News Addaa WhatsApp Group Link
  • वीआइपी के साथ-साथ क्षेत्र के किसानों ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और डोगा में गन्ना डालकर किया सत्र का शुभारंभ

रामकोला /कुशीनगर। त्रिवेणी ग्रुप की रामकोला यूनिट का पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व चीनी मिल परिसर स्थित मंदिर के पुजारी विश्वनाथ पांडे व अन्य आचार्यों ने मिल के वित्तीय नियंत्रक राजकुमार एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी,प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय,मिल के चिकित्सा प्रभारी डा0 शिवाजी राव से विधिवत पूजन अर्चन कराया।Ramkola: Sugarcane crushing session begins at Triveni Sugar Mill

काँटा एवं बैलगाड़ी के पूजन के बाद रामकोला विधायक रामानन्द बौद्ध, कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल,पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व विधायक भूलई भाई,पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती,रामकोला (पी0) के सचिव अंगद प्रसाद वर्मा,सचिव रविन्द्र बहादुर सिंह,मनीष सिंह, आर0पी0सिंह,रामकोला गन्ना समिति के चेयरमैन मुरारी मिश्रा, हरि राय, बलराम राव, राजेश्वर गोविंद राव,प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी, प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय, शिशु गोविन्द राव ,नगर चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश गोंड,चीफ कैमिस्ट विजय प्रताप सिंह,सहायक चीफ आशीष सिंह,सुरेन्द्र राय,विनोद राय सहित तमाम किसानों ने डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र को प्रारंभ किया।त्रिवेणी ग्रुप के रामकोला यूनिट के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार त्यागी ने आशा व्यक्त किया कि क्षेत्र के गन्ना किसानों का अपेक्षित सहयोग पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिल को प्राप्त होगा।प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय कहा कि किसान भगवान फसल चक्र को ध्यान में रखते हुए गन्ना बुबाई के समय गन्ना प्रजाति पर ध्यान दें।कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान काशीनरेश सिंह, जगदीश चावला,आनंद मिश्रा,रजनीश कुमार, विवेक पांडे,राजेश नंदा, संजय चौबे, तारकेश्वर गोविंद राव ,गिरजेश गोविंद राव,कृष्ण कुमार यादव ,संजीव राय,उदय प्रताप सिंह,लेखपाल शिवमुरारी लाल, प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking