Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 17, 2022 | 3:11 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में देशी शराब के ठेके पर मूल्य से अधिक दाम पर शराब बिक्री करने की मिल रही शिकायत। होली के त्यौहार के मद्देनजर बिहारी शराब के शौकीनों की देशी शराब की दुकान पर हुआ जमावड़ा। सेल्समैन द्वारा अधिक कीमत बेची जा रही है शराब,बिहारी शराब के क्रेता के मांग और ऊची दाम पर खरीददारी करने से स्थानीय लोगो की हो रही है दिक्कत। अनुज्ञापि द्वारा शराब केवल बिहार भेजने के कारण होली के अवशर पर स्थानीय लोगो से ठेके पर कहासुनी होने की सूचना।
मजे की बात यह है कि इस दुकान पर कार्यरत लोगो ने अभी कुछ दिन पहले स्थानीय एक ब्यक्ति को बुरी तरह से मारपीट कर लाहळून किया गया था। आक्रोश लोगो मे बढ़ा था,लेकिन चतुर चौकी प्रभारी की विबेक से मामला शांत हुआ।
लेकिन आज फिर अधिक दाम पर शराब की बिक्री करने से मामला गर्म है,अनुज्ञापि द्वारा बिहार को शराब की तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है।
इस बिषय में स्थानीय लोगो ने जिला आबकारी अधिकारी को इस धांधली की सूचना जरिये दूरभाष दिया है,लेकिन समाचार लिखते समय तक स्थिति जस की तस है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़