News Addaa WhatsApp Group link Banner

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 10, 2024 | 6:47 PM
547 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई
News Addaa WhatsApp Group Link

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने 57 किग्रा केटेगिरी रेसलिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता हैं। इस खबर से देशभर में खुशी की लहर व्याप्त है। इधर बिहार के चंपारण निवासी अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने 5 घंटे की कठिन मेहनत के बाद पीपल के हरे पत्तों में अमन शुभ रावत की खूबसूरत तस्वीर बनाकर उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी है।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल धाम में विशाल भंडारा...

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराया। उन्होंने 13-5 से मैच को अपने नाम किया। पूरे मैच में उन्होंने दबदबा बनाकर रखा। 21 साल की उम्र में भारत के अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

गौरतलब हो कि भारत ने इस वर्ष पेरिस ओलंपिक में अब कुल 6 मेडल जीता है। इसमें से 5 ब्रॉन्ज हैं तो 1 सिल्वर मेडल है। कुश्ती से इस ओलंपिक में भारत ने पहला मेडल जीता है। इस सफलता पर पूरे देश को गर्व है।

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व दर्जनों युवाओं ने अमन सोहरावत को बधाई देते सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला की प्रशंसा की।

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking